हरियाणा के नारायणगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां रेप के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में 15 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। सभी पुलिसकर्मी एक रेप केस से संबंधित मामले की जांच कर रहे थे। सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसपी) हामिद अख्तर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 15 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है। ये सभी पुलिसकर्मी नारायणगढ़ महिला पुलिस स्टेशन में तैनात थे।

वहीं, एसएचओ और सब-इंस्पेक्टर को पिछले हफ्ते ही सस्पेंड कर दिया गया था। आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बनाया था। पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और राज्य के डीजीपी मनोज यादवा से इस मामले की शिकायत की थी। पीड़िता परिवार ने आरोप लगाया था कि पुलिसकर्मी इस मामले में आरोपियों की मदद कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए ये कार्रवाई की गई है।

महिला हेड कॉन्स्टेबल को भी किया सस्पेंड: शुरुआती जांच बराड़ा के डीएसपी रजनीश कुमार के द्वारा की गई थी। इसके बाद मामले की जांच इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, अंबाला रेंज भारती अरोड़ा ने जांच कुरुक्षेत्र के एसपी हिमांशु गर्ग को सौंप दी थी। इसके अलावा महिला पुलिस स्टेशन के हेड कॉन्स्टेबल को भी रिश्वत मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

प्रेमी के साथ मिलकर कर दी मां की हत्या: उत्तर प्रदेश में मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोपी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मां का कत्ल कर दिया था। हत्या करने के बाद मृतक मां के शव को घर के आंगन में फेंक दिया था। शुरुआत में आरोपी महिला पुलिस से भी झूठ बोलती रही, लेकिन फोन की जांच करने के बाद पूरे मामले से पर्दा उठा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।