हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर – 50 की द हिबिस्कस सोसायटी में बच्चों के बीच की कहासुनी बड़े झगड़े बदल गयी । एक शख्स अपने बच्चे की शिकायत लेकर दूसरे बच्चे के घर पहुंचा और उसे बुरा-भला सुनाने लगा। विरोध करते हुए उसे फ्लैट से बाहर जाने के लिए बोला गया, जिससे नाराज आरोपी शख्स ने पीड़ित पायलट के सिर पर गमले से हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। शिकायत पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बच्चों की कहासुनी पुलिस तक पहुंची: पुलिस के मुताबिक, सोसायटी निवासी रणजीत सिंह ने इस मामले की शिकायत दी है। रणजीत स्पाइसजेट में बतौर पायलट नौकरी करते हैं। आरोप है कि रविवार शाम करीब 5 बजे उनके बेटे व सोसायटी के ही विजय की बेटी में कहासुनी हो गयी। दोनों बच्चों की उम्र लगभग 10 साल है। कुछ देर बाद विजय शिकायत लेकर रणजीत सिंह के फ्लैट पर पहुंचे। रणजीत की पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला विजय घर के अंदर आ गया। तभी पायलट ने देखा की उसका बेटा रो रहा है। जब पायलट अपने बेटे से रोने की वजह पूछी तो उसने बताया कि इन अंकल ने मुझे मारा। इस पर रणजीत ने गुस्सा आया और उसने विजय से कहा कि बेटे को मारने के बाद आप शिकायत करने आए हो। चलो फ्लैट से बाहर निकलो।
Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आरोपी ने गमले से किया हमला: इस बात से नाराज विजय ने हाथापाई शुरू कर दी और गमला उठाकर उसके सिर पर मार दिया। पायलट वहीं गिर गया। पायलट की पत्नी ने गार्ड की मदद से उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया: इस बात की सूचना पुलिस को कॉल कर दी गई। सेक्टर – 50 थाना की पुलिस सोसायटी व अस्पताल पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किए। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकने ने बताया कि बच्चों की आपसी कहासुनी को लेकर दो लोगों में मारपीट हुई है। घायल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

