हरियाणा में नाबालिग अपराधियों के लिए बनाए गए निरीक्षण गृह से 17 बंदी फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग बंदियों ने किसी फिल्मी स्टाइल में इस जेल ब्रेक को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे इस बाल बंदियों को खाना देने के लिए जेल के कुछ स्टाफ गए थे। पहले से ही योजना बनाकर बैठे इन नाबालिग लड़कों ने अचानक जेल के स्टाफ पर हमला बोल दिया।

इन लड़कों ने जेल स्टाफ की जमकर धुनाई कर दी और फिर 17 लड़के वहां से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। निरीक्षण गृह से भागे 17 बाल बंदियों को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं। आपको बता दें कि इस निरीक्षण गृह में कुल 97 नाबालिग बंदीअभी हैं।

बताया जा रहा है कि जो 17 बाल बंदी जेल ब्रेक कांड को अंजाम देकर फरार हुए हैं उनमें से कई पर गंभीर आरोप हैं। भागे बंदियों में से आठ बाल बंदी हत्या के आरोप, जबकि अन्य चोरी और लूटपाट के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर हरियाणा के रोहतक, झज्जर और हिसार जिलों के है। पुलिस ने बताया कि इनका पता लगाने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

यह टीमें अलग-अलग इलाकों में इन बाल बंदियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि बाल बंदियों के इस हमले में 3 स्टाफ गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। घायल कर्मचारियों का अस्पताल में इलाज जा रही है।