कहावत है कि एमपी अजब है, अब ऐसा ही गजब मामला प्रदेश के हरदा जिले से सामने आया है। यहां के एक युवक को दुकान पर शराब तय दाम से महंगी मिली तो उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा दी। युवक द्वारा प्रदेश में जारी किये गए सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शराब के महंगे होने के संबंध में की गई शिकायत चर्चा का विषय बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, हरदा जिले के एक युवक ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है कि, वह एक दुकान पर शराब लेने गया था। हालांकि, उसे शराब हासिल करने के लिए तय दाम से ज्यादा रुपये चुकाने पड़े। युवक ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा कि उसने ज्यादा दाम पर शराब मिलने की शिकायत पहले भी की थी।
युवक ने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि उसके द्वारा पूर्व में दर्ज कराई गई शिकायत पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। प्रदेश के हरदा जिले से सामने आया यह पहला मामला है, जिसमें किसी शख्स ने शराब महंगी मिलने के संबंध में सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा दी हो।
जब यह मामला चर्चा में आया तो आबकारी विभाग का अमला भी हरकत में आया। आनन-फानन में जिले के आबकारी अधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किये कि किसी भी दुकान पर तय दामों से ज्यादा कीमत पर शराब नहीं बेची जाएगी। अधिकारियों का कहना है की देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकदारों को साफ-साफ बताया गया है कि न्यूनतम और अधिकतम मूल्य के बीच ही में ही शराब बेचनी है।
हरदा जिले के आबकारी अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत का संज्ञान लिया है और जांच कराने के बाद दोषी पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि, इससे पहले उज्जैन के एक व्यक्ति ने शराब में मिलावट का आरोप लगाया था। उसने गृह मंत्री और विभाग को सैंपल के तौर पर दो शराब की बोतल व शिकायत पत्र देकर जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की थी।