Hanuman Jayanti Celebrations: कर्नाटक के मैसूरु जिले के टी नरसीपुरा के पास रविवार को हनुमान जयंती समारोह के दौरान नमो ब्रिगेड से जुड़े युवा ब्रिगेड से जुड़े एक 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मैसूरु जेले के टी नरसिपुरा के बाहरी इलाके में हनुमान जयंती समारोह के दौरान एक मामूली बात पर दो समूह आपस में भिड़ गए। इसी दौरान श्रीरामपुरा कॉलोनी के निवासी वेणुगोपाल नायक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
युवा ब्रिगेड के सदस्य की हत्या को लेकर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवा ब्रिगेड के सदस्य की हत्या को लेकर छह लोगों मणिकांत, संदेश, शंकरेगौड़ा, अनिल, मंजू और हारिस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “ पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। प्राथमिक जानकारी यह है कि समूहों के बीच लड़ाई हनुमान जयंती समारोह के दौरान एक बैनर को लेकर शुरू हुई।” वेणुगोपाल नायक के शव को तालुक के एक सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
युवा ब्रिगेड के नेता चक्रवर्ती सुलीबेले ने की नायक के परिवार से मुलाकात
युवा ब्रिगेड के नेता चक्रवर्ती सुलीबेले ने लड़ाई में जान गंवाने वाले वेणुगोपाल नायक के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना जाहिर की। इसके बाद युवा ब्रिगेड ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है। ब्रिगेड ने कहा कि कर्नाटक जल रहा है और जल्द ही यहां बंगाल जैसे हालात होने की आशंका है। वहीं कांग्रेस समर्थकों मे इसे हिंदुवादी संगठनों की आपसी लड़ाई में हुई आपराधिक वारदात करार दिया है।
हत्याकांड को लेकर स्थिति संवेदनशील होने पर सोमवार को मैसूरु को टी नरसिपुरा में सार्वजनिक तौर पर बंद रखा गया। इसके बाद जिला प्रशासन ने तनाव को देखते हुए कस्बे में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस टीम ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
BJP-Congress Manifesto पर Asaduddin Owaisi ने किस्से के बहाने जमकर कसे तंज | Video
विवादित पोस्टर में क्या था? दो समूहों के बीच इस बात को लेकर विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा ब्रिगेड के सदस्य वेणुगोपाल नायक की हत्या के पीछे हनुमान जयंती समारोह के जुलूस के दौरान वैन में भारत माता के चित्र के सामने पुनीत राजकुमार का पोस्टर लगाने से नाराज दूसरे समूह से हुई लड़ाई को वजह बताया जा रहा है। विवादित पोस्टर को लेकर शुरू मामूली विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया और चाकूबाजी में नायक की जान चली गई। वहीं, कुछ चश्मदीदों का कहना है कि नायक पर टूटी हुई कांच की बोतल से हमला किया गया था।