Delhi Police Special Cell Raid: राजधानी दिल्ली की जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बीती रात छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस विशेष शाखा ने भलस्वा डेयरी (Bhalswa Dairy) के एक घर से हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार (Arrest) किया है। जहांगीरपुरी के एक फ्लैट से UAPA के तहत दोनों संदिग्ध नौशाद और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर भलस्वा डेयरी में छापा मारकर हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।
Terrorist Organisations से दोनों संदिग्धों का संपर्क
पुलिस पूछताछ (Police Enquiry) के दौरान पता चला है कि गिरफ्त में आया एक संदिग्ध जगजीत का प्रतिबंधित खालिस्तानी समूहों के साथ संपर्क है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जगजीत विदेश में छिपे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के सम्पर्क में था। वहीं दूसरा नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ था। यह डबल मर्डर केस (Double Murder Case) में सजा काट कर हाल ही में जेल से निकला था।
Patiala House Court ने मंजूर का दोनों की 14 दिन की रिमांड
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जहांगीरपुरी इलाके में आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया गया था। कोर्ट ने इन दोनों की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर लिया। पुलिस पूछताछ के दौरान ही दोनों ने हैंड ग्रेनेड के बारे में बताया था। पुलिस ने भलस्वा डेयरी में देर रात छापेमारी कर एक घर से इसे बरामद कर लिया।
Bhalswa Dairy के घर में Murder की आशंका
दिल्ली पुलिस विशेष शाखा (Delhi Police Special Cell) ने अपनी छापेमारी (Raid) के दौरान भलस्वा डेयरी के जिस घर से हैंड ग्रेनेड बरामद किए वहां कई संदिग्ध गतिविधियों के सबूत मिले हैं। इसकी जांच के लिए मौके पर पहुंची FSL की टीम ने घर से खून के नमूने इकट्ठा किए हैं।
बताया जा रहा है कि इस घर में नौशाद और जगजीत ने किसी हत्याकांड (Murder) को अंजाम दिया है। उसके बाद हत्याकांड का वीडियो (Video) अपने हैंडलर को भेजा है। इस हत्याकांड के बारे में भी पुलिस जांच की जा रही है।