Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कोचिंग संस्थान के शिक्षकों ने गणित का होमवर्क नहीं करने पर 13 साल के छात्र को प्लास्टिक पाइप से जमकर पीटा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र को पीटने से पहले एक मेज पर जबरन लिटा दिया था। मामले की जानकारी सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस स्टेशन में कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महज गणित का होमवर्क नहीं बनाने पर अमानवीय तरीके से छात्र पर अत्याचार

पुलिस के मुताबिक, टीचर अभिषेक ने छात्र के पैर पकड़े और संकेत ने उसके हाथ पकड़े, जबकि राहुल ने प्लास्टिक पाइप से उसकी पिटाई की। नाबालिग छात्र ने यह भी बताया कि घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने कहा कि यह शर्मनाक घटना 2 सितंबर को हुई थी जब स्टूडेंट अपना गणित का होमवर्क पूरा किए बिना शाम करीब 4 बजे अपने कोचिंग संस्थान द प्राइम क्लासेस पहुंच गया था।

कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले और शिक्षकों समेत 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले चंद्रकांत मिश्रा, सह-संचालक प्रेम शर्मा, शिक्षक अभिषेक, राहुल गुर्जर और संकेत भारती के खिलाफ मारपीट और किशोर न्याय अधिनियम (Juvenile Justice Act) के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कोचिंग के बाकी छात्रों से शिक्षकों की गुडागर्दी के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शिक्षकों के खिलाफ कोई और शिकायत सामने आई तो उसे भी मामले में जोड़ा जाएगा। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

दिल्ली में नाबालिग छात्र ने यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ट्यूटर को मारा

इससे पहले दिल्ली में एक नाबालिग छात्र ने बार-बार यौन उत्पीड़न और उसका वीडियो बनाकर किए जा रहे ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपने ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर वसीम को पेपर कटर से हमला कर मार डाला था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जामिया नगर (Jamia Ngar, Delhi) इलाके में वसीम नाम के 28 साल के एक प्राइवेट ट्यूटर की हत्या के आरोप में नाबालिग छात्र को हिरासत में लिया था। पुलिस ने कहा कि नाबालिग आरोपी ने बताया कि उसने पेपर कटर से गले पर हमला कर वसीम को मार डाला क्योंकि वह लंबे समय से बार-बार उसका जबरन यौन उत्पीड़न कर रहा था।

Muzaffarnagar के बाद Delhi में School Teacher पर धार्मिक प्रश्न पूछने,आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप | Video