लोगों को अपने डांस प्रोग्राम में बुलाकर उन्हें लूट लेने वाली एक अभिनेत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस अभिनेत्री का नाम संजना उर्फ संजू दुर्गेशभाई परमार है। संजना गुजराती फिल्मों की एक्ट्रेस है। संजना के खिलाफ प्रताप गोहिल, सहजाद खान और शैलेष पटेल नाम के तीन लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इन सभी लोगों का कहना है कि संजना ने उन्हें अपे डांस प्रोग्राम में आने का न्यौता दिया था। इसके बाद इनके साथ मारपीट कर इनसे सोने के चेन और कैश पैसे लूट लिए गए। इतना ही नहीं इन लोगों का यह भी आरोप है कि संजना ने अपने साथियों के मदद से लूटपाट के बाद इनका न्यूज वीडियो भी बना लिया है। इस वीडियो के जरिए वो इन लोगों को ब्लैकमेल करती थी और मुंह खोलने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी भी देती थी।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि संजना गुजराती एल्बम में अभिनय करती थी। वो अपने साथी मोइन अली सैयद के साथ मिलकर लूटपाट और ब्लैकमेलिंग को अंजाम दिया करती थी। डांस देखने आने वालों को अक्सर उसके साथी लूट लिया करते थे। आपको बता दें कि संजना ‘वन्स मोर बेवफा’ और ‘जानू मारी दगाबाज’ जैसे गुजराती एल्बम में काम कर चुकी है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने संजना उसके साथी मोइन अली और मोइन के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संजना के घर से रुपए भी बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि संजना का पति बेरोजगार है। संजना यह काम अपने शौक को पूरा करने के लिए किया करती थी। संजना पिछले कई दिनों से अपने पति को छोड़कर रामोल में रहती थी। इस दौरान उसकी मुलाकात मोइन अली से हुई थी और दोनों मिलकर लूटपाट का धंधा चलाते थे। हालांकि अक्टूबर महीने में संजना ने रामोल पुलिस थाने में मोइन खान के खिलाफ अपहरण और लूट की शिकायत दर्ज कराई थी।