सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक महिला ASI नज़र आ रही हैं और वह DSP को सैल्यूट कर रही हैं। ये सिर्फ दो अधिकारियों की मुलाकात तस्वीर नहीं है, बल्कि तस्वीर में दिख रहे दोनों मां और बेटा हैं। मां गुजरात पुलिस में ASI के पद पर तैनात हैं जबकि महिला ASI का बेटा DSP बनकर लौटा है। मां ने खुशी से अपने बेटे को सैल्यूट किया तो बेटे ने भी वापस मां को सम्मान दिया था।

तस्वीर में दिख रहे अधिकारी का नाम विशाल राबरी है। ये तस्वीर गुजरात लोक सेवा आयोग के चेयरमैन दिनेश दासा ने शेयर की थी। अब ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दिनेश ने दोनों के बारे में जानकारी दी थी।

ASI का बेटा बना DSP: तस्वीर साझा करते हुए दिनेश ने लिखा था, ‘एक ASI मां के लिए अपने डिप्टी एसपी बेटे, विशाल को देखने का इससे संतोषजनक क्षण और क्या हो सकता है। बेटा मां के सामने उसको वापस सलामी दे रहा है। ये सलामी मां के सालों की प्रतिबद्धता और समर्पित मातृत्व के साथ-साथ बहुत सारे प्यार से भरी है। GPSC इस तस्वीर को परफेक्ट मनाता है।’

हाल ही में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हुए विशाल के लिए भी ये गौरव की बात थी तो उन्होंने GPSC के चेयरमैन को तुरंत जवाब देते हुए लिखा था, ‘धन्यवाद सर। आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। बहुत सारा श्रेय आपको भी जाता है सर। अगर एक साल में परीक्षा पूरी नहीं हुई होती, तो ऐसा बिल्कुल नहीं होता।’

ट्विटर पर मिली बधाई: विशाल की कामयाबी भी ट्विटर यूजर्स की भी प्रतिक्रिया आई है। सभी ने विशाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वैशाली राव नाम की यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘विशाल हमारी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर से कामना करते हैं कि आप इसी तरफ तरक्की करो और खूब आगे बढ़ो। एक दिन आएगा जब आपकी बहन भी आपको इसी तरह सैल्यूट करेगी।’

ट्विटर यूजर रौनक अहीर लिखते हैं, ‘जब मैं छठी क्लास में पढ़ता था तो ये हमारे स्कूल में दौड़ लगाने के लिए आए थे। आज बहुत लंबे समय बाद ये डीएसपी बन गए हैं। देखकर बहुत खुशी हो रही है।’