Ahmedabad Crime News: गुजरात के अहमदाबाद जिले में अपनी बेटी के प्रेम विवाह से नाखुश एक दंपति और उनके दो बेटों ने कथित तौर पर जहर खा लिया। सामूहिक आत्महत्या की कोशिश करने वाले परिवार के मुखिया और उसके एक बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस मामले में जहां बाप और बेटे की मौत हो गई। वहीं मां और बेटे की हालत नाजुक है। स्थानीय निजी अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है।

करीब एक साल पहले बेटी ने दलित समुदाय के युवक से किया था प्रेम विवाह, परिवार नाखुश

अहमदाबाद जिले के ढोलका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने यह खतरनाक कदम उठाने का फैसला इसलिए किया कि वे लोग करीब एक साल पहले उस शख्स की बेटी द्वारा अपनी पसंद के दलित समुदाय से आने वाले व्यक्ति से शादी करने के फैसले से खुश नहीं थे। उन्होंने बताया कि ढोलका शहर के 52 साल के किरण राठौड़, उनकी पत्नी 50 साल की नीताबेन और उनके दो बेटों 24 साल के हर्ष और 19 साल के हर्षिल ने कथित तौर पर आत्महत्या करने के लिए मंगलवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया।

पड़ोसियों ने एम्बुलेंस और पुलिस को बुलाया, पूरे परिवार के जहर खाने से इलाके में सनसनी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किरण राठौड़ और उसके बड़े बेटे हर्ष की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी नीता बेन और छोटा बेटा हर्षिल बच गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। अधिकारी ने कहा, “जब पड़ोसियों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाया और बाद में पुलिस को भी फोन किया। एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने राठौड़ और उसके बड़े बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला और छोटे बेटे का इलाज चल रहा है।”

बेटी के ससुराल वालों सहित 18 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

ढोलका पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किरण राठौड़ की बेटी के ससुराल वालों सहित 18 लोगों के खिलाफ पीड़ित परिवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस ने फिलहाल किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेम विवाह के करीब एक साल बाद सनसनीखेज घटना के सामने आने से आसपास के लोग भी हैरत में हैं।

Gujarat Riots : क्या है Naroda Gam Case, जिसमें Maya Kodnani, Babu Bajrangi समेत सभी आरोपी हुए बरी! Video