अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर के बेहरामपुरा इलाके के एक कपड़ा कारोबारी ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि साइबर अपराधी उसे धमका रहे हैं। साथ ही उन्होंने उसकी पत्नी की अश्लील तस्वीरें भी साझा की हैं। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कुछ समय पहले एप के जरिए कर्ज लिया था।

शिकायत देने वाले व्यवसायी ने अपनी प्राथमिकी में बताया कि कोरोना के बाद आर्थिक संकट से निपटने के लिए उसने 28 दिसंबर, 2021 को अपने दोस्त की सलाह पर एक एप से कर्ज लिया। उसने सबसे पहले एप डाउनलोड किया और 6,000 रुपये का कर्ज लिया और फिर उसे कई सारे शुल्कों की कटौती के बाद लगभग 3,480 रुपये मिले। फिर करीब एक हफ्ते बाद, उसने 6,000 रुपये वापस कर दिए थे।

कारोबारी के मुताबिक, उन दिनों पैसों की काफी जरूरत थी इसलिए उन्होंने ऐसे ही अन्य 14 एप्स से 1.20 लाख रुपये का कर्ज लिया था। कारोबारी ने जनवरी में कर्ज के 2.36 लाख रुपये वापस कर दिए थे। रुपयों के भुगतान के बाद भी कई लोन रिकवरी एजेंटों से फोन आते रहे और उससे अधिक पैसे की मांग की। शिकायतकर्ता ने बताया कि न केवल उन्हें इस तरह के कॉल आए बल्कि उनके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों को भी धमकी भरे कॉल आने लगे।

शिकायतकर्ता ने कहा कि साइबर बदमाशों ने उसकी पत्नी की तस्वीर को मॉर्फ्ड कर अश्लील तस्वीर में तब्दील कर दिया। फिर उस अश्लील तस्वीर को पहले शिकायतकर्ता को भेजी गई और बाद में उसके रिश्तेदारों को भी भेज दी गई, जो उसके फोन के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल थे। जब शिकायतकर्ता साइबर जालसाजों की आदतों से तंग आ गए तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

साइबर क्राइम पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अश्लील तस्वीरें बनाने-भेजने, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर बदमाश आसान कर्ज देने के वादे के साथ पीड़ितों के फोन तक पहुंच बना लेते हैं, जिसके इस्तेमाल से वे न सिर्फ कर्ज लेने वाले को बल्कि उसकी संपर्क सूची के लोगों को भी धमकाते हैं। फिर वह सामने वाले की निजी तस्वीरों और वीडियो को सार्वजनिक कर देते हैं, ताकि पैसे ऐंठे जा सके।

ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियन ठग अरेस्ट: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स के साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। उसने एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए एक महिला से दोस्ती की फिर करीब 1.07 लाख की धोखाधड़ी की थी। पुलिस के मुताबिक, ओशिटोर चर्चिल पॉल नाम का आरोपी साल 2018 से भारत में 250 से अधिक लोगों से करीब 50 करोड़ की धोखाधड़ी कर चुका है।