गुजरात के सूरत में शनिवार को एक ही परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हालांकि घटना के पीछे की सही वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।

घटना पर टिप्पणी करते हुए सूरत के डीसीपी राकेश बारोट ने कहा, “एक परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा है, और हम कारण की पुष्टि कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह ज्यादातर आर्थिक समस्या का मामला है। आगे की जांच चल रही है।”

डीसीपी राकेश बारोट ने कहा कि घटना अदजान इलाके में सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की है। पुलिस ने बताया कि ठेकेदारी का काम करने वाले 37 साल के मनीष सोलंकी अपने परिवार के साथ यहां पर रहते थे। परिवार में माता-पिता, पत्नी, 10 और 13 साल की दो बेटियां और 6 साल का एक बेटा थे शनिवार दोपहर सभी के शव घर में पाए गए हैं। मनीष का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। बाकी सदस्यों ने शव घर में बिस्तर और फर्श पर पड़े हुए थे।

पुलिस को मिले सुसाइड नोट के अनुसार परिवार ने किसी को पैसे उधार दिए थे और रकम वापस नहीं मिल पाने के कारण वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे। इससे तंग आकर परिवार ने यह कदम उठाया है। एक बोतल भी बरामद की गई है, जिसमें जाहिर तौर पर जहरीला पदार्थ था। सूरत के महापौर निरंजन जांजमेरा ने कहा कि ऐसा लगता है कि सोलंकी ने खुद को फांसी लगाने से पहले अपने परिवार के सदस्यों को जहर दे दिया।

मनीष सोलंकी का फर्नीचर का बिजनेस था और उसके साथ 35 कर्मचारी काम रहे थे। शनिवार को मनीष के साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो घर जाकर देखा गया। इसके बाद स्थानीय लोग दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे तो आत्महत्या की घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुट गई है।