इतिहास में कई महिला सीरियल किलर हुईं जिनके बारे में आपने सुना और पढ़ा होगा। आज हम जिस महिला की बात कर रहे हैं उसके बारे में जानने के बाद शायद उसे मौत की मल्लिका कहना गलत नहीं होगा। जूलिया टूफाना नाम की इस महिला के बारे में बताया जाता है कि उसका जन्म साल 1620 में Palermo में हुआ था। जूलिया की मां का नाम Thofania d’Amado बताया जाता है। Thofania d’Amado को अपने ही पति की हत्या के आरोप में सन् 1633 में मौत की सजा दी गई थी।
कहा जाता है कि Thofania d’Amado पहले Sicily से Naples गई और फिर वहां से रोम चली गई। वो अपनी बेटी के साथ केमिकल मिला पाउडर और तरल पदार्थ बेचने लगी। चूकि इस सामान को सरकार से मंजूरी नहीं मिली थी इसलिए वो चोरी-छिपे इस धंधे में उतरी थी। वो लोगों से यह कहती थी जो भी बुरे रिश्ते या फिर बुरे प्यार के चक्कर में पड़ गए हैं तो उन्हें यह केमिकल इससे बाहर निकलने में मदद करेगा। टूफाना महिलाओं से इसे सुंदरता बढ़ाने वाले सामान बताकर भी बेचा करती थी।
ज़हरीले अंडरवर्ल्ड नेटवर्क की सरगना
जूलिया टूफाना के बारे में बताया जाता है कि मां से कारोबार को समझने के बाद वो 17वीं सदी के रोम, सिसिली और नेपल्स में एक ज़हरीले अंडरवर्ल्ड नेटवर्क की सरगना बन गई थी। मौत की इस मल्लिका का हथियार चाकू, छुरी, बंदूक या तलवार नहीं, मेकअप की शीशियों में भरा वो ज़हर था जिसे ख़ुद जूलिया बनाती थी। ‘एक्वा टूफाना’ नाम के इस ज़हर की कुछ बूंदें ही काफी थीं किसी को भी मौत की नींद सुलाने के लिए।
बताया जाता है कि उस दौर में महिलाओं पर काफी जुल्म किये जाते थे। ज्यादातर महिलाएं अपने पति की ही प्रताड़ना का शिकार होती थीं। जूलिया ऐसी महिलाओं को चुपके से शीशी में भरा यह मौत का सामान बेचा करती थी। बाजार में वो इसे मेकअप का सामान कहती थी ताकि किसी को उसपर शक ना हो।
मौत देने के लिए एक बूंद काफी
जूलिया उन महिलाओं को यह जहर दिया करती थी जो मर्दों से बदला लेना चाहती थीं। जो तरल पदार्थ जूलिया बेचा करती थी उसके बारे में बताया जाता है कि उसकी एक बूंद नहाने के साबून या खाने में मिलाने पर उल्टी, जुकाम, बुखार औऱ अन्य लक्षण शुरू हो जाते थे और फिर युवक की मौत हो जाती थी। जूलिया महिलाओं को पावरफुल और धनवान बनाना चाहती थी इसिलए उसने इस काम को एक मिशन की तरह आगे बढ़ाया।
इस बीच यह अफवाह उड़ी की जूलिया ने शहर के वाटर सप्लाई वाले नल में जहर मिला दिया है। इसके बाद प्रशासन ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि जूलिया ने 1633-1651 के बीच सिर्फ रोम में 600 मर्दों की हत्या करने की बात कबूली थी। ऐसा कहा जाता है कि जूलिया को 1659 में रोम में मौत की सजा दी गई। कई गरीब महिलाओं को भी सजा दी गई जो जूलिया की ग्राहक थीं। कई अमीर घराने की महिलाओं की भी गिरफ्तारी हुई।

