ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के एक स्कूल में एकाउंटेंट की लाश मिली। उसकी पत्थर से कूंच कर हत्या की गई थी। स्कूल एक मठ का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक स्कूल में एक स्वामी और खाना बनाने वाला रहता है। हाल ही में मृतक की वहां एकाउंटेंट पद पर नियुक्ति हुई थी। वह भी इन्हीं लोगों के साथ रह रहा था।
पुलिस ने कहा जल्द ही होगा खुलासा: स्कूल के अंदर एकाउंटेंट की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले में स्वामी और कुक से पूछताछ की जा रही है। हत्या किसने और क्यों की, इसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। स्कूल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
छह जनवरी को हिंडन नदी के पास भी हुई थी एक हत्या : इससे पहले गौरव चंदेल नाम के एक व्यक्ति की छह जनवरी को गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा अपने घर लौटते समय हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या नोएडा के हिंडन नदी के पास परथला चौक पर अज्ञात बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर की थी और उनकी कार और लैपटॉप आदि लूट कर भाग गए। चंदेल के परिवार वालों ने मामले में पुलिस की लापरवाही को लेकर शिकायत की।
सीओ की रिपोर्ट पर हुई थी कार्रवाई : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी शिवांग शेखर ने बताया था कि थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक, उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर, उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार और उप निरीक्षक मान सिंह समेत छह पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना की जांच रिपोर्ट में इन पुलिसर्किमयों की कथित लापरवाही की बात सामने आई थी। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट के बाद पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई है।