गोरखपुर जिले के पिपराइच थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह एक विवाहिता ने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान पिपराइच थानाक्षेत्र के ककरहिया गांव के जंगल धूषण टोला निवासी चंचल (25) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार महिला का विवाह लगभग तीन साल पहले शक्तिमान नामक श्रमिक से हुआ था।

मुरादाबाद में बीच चौहारे पर बजरंग दल के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, इंस्टाग्राम और लड़की का कनेक्शन आया सामने, क्या है कहानी?

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला कि दंपति के बीच पुश्तैनी जमीन बेचने से मिले पैसों को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। अधिकारियों के अनुसार संभवत: इसी अनबन के चलते चंचल ने यह कदम उठाया। अधिकारियों के अनुसार चंचल ने सुबह करीब आठ बजे साड़ी से फंदा लगा लिया। अधिकारियों के अनुसार घटना के समय, उसका पति अपने बीमार पिता को खाना देने अस्पताल गया था, जबकि उसकी सास भी घर से बाहर थी।

पुलिस ने बताया कि चंचल घर पर अकेली थी, अधिकारियों के अनुसार शक्तिमान जब वापस लौटा, तो उसने दरवाज़ा अंदर से बंद पाया और बार-बार खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने पड़ोसियों को सूचना दी। अधिकारियों के अनुसार जबरदस्ती दरवाजा खोलने पर चंचल फंदे से लटकी मिली। अधिकारियों के अनुसार शक्तिमान ने तत्काल पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फ़ोन किया।

रात को घर लौटे पिता, अंदर से दरवाजा था बंद, बेटी-दामाद को लगा रहे थे आवाज, कमरे में गए तो मंजर देख रह गए सन्न

पिपराइच थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि “महिला की मौत आर्थिक मामलों को लेकर घरेलू कलह से जुड़ी प्रतीत होती है। अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। औपचारिक शिकायत दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने बताया कि चंचल की साल की एक बेटी है।

(Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)