गोरखपुर के चिलुवाताल क्षेत्र में एक महिला ने मंगलवार दोपहर अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि कोठा गांव में पूजा यादव (25) नाम की महिला ने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय उसकी चार साल की बेटी लाडो और दो साल का बेटा विराट घर पर मौजूद थे। अपनी मां को देखकर बच्चे रोने लगे, जिससे पड़ोसियों का ध्यान उनकी ओर गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

गाजियाबाद में इंस्पेक्टर रिचा सचान की बाइक के सामने अचानक आया कुत्ता, पल भर में चली गई जान, ड्यूटी से लौट रहीं थीं घर

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना के समय पूजा के ससुराल वाले बाहर गए हुए थे, जबकि उसका पति सुनील यादव एक स्थानीय अस्पताल में ड्यूटी कर रहा था। संत कबीर नगर के खलीलाबाद की रहने वाली पूजा की शादी वर्ष 2018 में सुनील से हुई थी।

मेरे बेटे ने सिर्फ इतना कहा था… मेरठ टोल पर आखिर हुआ क्या था? क्यों ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल जवान को पीटने लगे गुंडे, पूरी कहानी

अधिकारियों के मुताबिक पड़ोसियों का दावा है कि पूजा और सुनील के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सम्भवत: इसी से आहत होकर पूजा ने यह कदम उठाया। चिलुवाताल के थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।