सिस्टम से जंग लड़कर न्याय हासिल करना कितना मुश्किल है? यह उन्नाव रेप केस से जाहिर हो चुका है। इंसाफ के लिए संघर्ष कर रहे पीड़िता के परिवार ने अब तक इस लड़ाई की भारी कीमत अदा की है। अब उत्तर प्रदेश के ही एक और जिले में एक पीड़ित परिवार ऐसी ही जंग लड़ने को मजबूर है। बहराइच के रहने वाले इस परिवार की कहानी उन्नाव रेप केस से ज्यादा जुदा नहीं है। यहां 2 महीने पहले एक युवती के साथ गांव के कुछ दबंगों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। इसके बाद पीड़ित लड़की ने कोतवाली में सभी बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन यहां पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में जुटी रही और उसने आरोपियों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की।
निराश और हताश परिवार वालों ने बाद में इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। कुछ ही दिनों पहले अदालत ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। लेकिन अब पीड़ित परिवार का कहना है कि अदालत की इस कार्रवाई के बाद सभी आरोपी उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। परिवार ने जब हार नहीं मानी तब बीते मंगलवार (30 जुलाई, 2019) को यह दबंग पीड़ित परिवार के घर पहुंच गए।
‘दैनिक जागरण’ की खबर के मुताबिक यहां उन्होंने पहले पीड़ित लड़की को जमकर पीटा। इसके बाद और उसे बचाने आई उसकी मां को भी दंबगों ने नहीं बख्शा और जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ित लड़की की मां की नाक काट ली। मां-बेटी का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है जहां मां की हालत गंभीर है।
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है क्योंकि दबंगों ने धमकी दी है कि अगर अभी भी केस वापस नहीं लिया गया तो वो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे। पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की बात सामने आने के बाद अब प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल रहे हैं। इस मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। अभी मामले की जांच चल रही है। (और…CRIME NEWS)

