अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के मामले में हुई युवक की हत्या का मामला लगातार उलझता जा रहा है। पुलिस अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं कर सकी है। पुलिस ने हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबकि युवक के खिलाफ बेअदबी के साथ हत्या के प्रयास का केस रजिस्टर किया गया है। पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि ये 24-25 साल का युवक मंदिर में अकेले घुसा था या फिर उसके साथ कोई और भी था।

डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया कि मारे गए युवक की उम्र 24-25 साल के आसपास है। सचखंड के अंदर पहुंचने के बाद जहां सभी लोग झुककर माथा टेकते हैं, वहां ये युवक अचानक जंगला कूदकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया। उसने उनके सामने रखी किरपाण को उठाने की कोशिश की। इसी दौरान सेवादारों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल जांच तेजी से हो रही है। सीसीटीवी फुटेज को पूरी तरह से खंगाला जा रहा है।

उधर, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एसजीपीसी की टास्क फोर्स आरोपी युवक को पकड़कर एक कमरे में ले गई। वहां उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह कुछ नहीं बोल पाया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी सारी उंगलियां तोड़ दी। उसके सिर पर कड़े मारे। इस दौरान वह खून से लथपथ हो गया और वहीं उसने दम तोड़ दिया। 

हालांकि, वहां मौजूद कुछ लोग इस युवक को पुलिस के हवाले करने को कह रहे थे। जबकि कुछ लोग इस घटना के बाद से भड़के हुए थे। क्योंकि उनका मानना था कि जब साल 2015 में हुई बेअदबी के आरोपियों को अभी तक सजा नहीं मिल पाई, तो आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में बेअदबी करने वाले को पता नहीं कब सजा मिलेगी। 

पंजाब के चुनाव में बेअदबी बहुत बड़ा मुद्दा है। यहां तक कि एक दिन पहले कार्यवाहक डीजीपी को केवल इस वजह से ट्रांसफर होना पड़ा क्योंकि उन पर बेअदबी के मामलों में ढीली जांच करने का आरोप था। चुनाव से ऐन पहले इस तरह की घटना से जाहिर है कि तनाव बढ़ेगा। फिलहाल स्वर्ण मंदिर के परिसर के इर्द गिर्द सुरक्षा बेहद चाकचौबंद कर दी गई है।