चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी और AI स्टार्टअप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ का पति शनिवार को गोवा में कलंगुट पुलिस के समक्ष पेश हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि सूचना सेठ के पति वेंकट रमन अपना बयान दर्ज कराने के लिए कलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे। सूचना सेठ अपने पति से अलग रह रही थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी का पति वेंकट रमन दोपहर को बेंगलुरु से यहां आया और कलंगुट पुलिस थाने पहुंचा। हम जांच के तौर पर मामले में उसका बयान दर्ज करेंगे।’’ हत्या के वक्त रमन इंडोनेशिया के जकार्ता में था। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार महिला ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश करने से पहले अपने बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी।

बेटे की हत्या कर बैग में रखा था शव

पुलिस के अनुसार सूचना सेठ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने बेटे की गला घोटकर हत्या की, उसका शव एक बैग में रखा और बेंगलुरु वापस जाने के लिए टैक्सी ली। उसे आठ जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बीच रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस मर्डर केस में एक अहम जानकारी यह भी सामने आ रही है कि हत्यारोपी एआई एक्सपर्ट सूचना सेठ अपने मासूम बच्चे की हत्या के बाद उसके शव के साथ 15 से 18 घंटे तक सर्विस अपार्टमेंट के कमरे में मौजूद रही थी।

जानकारी के मुताबिक, यहां चेक-इन करने के करीब ढाई घंटे बाद 7 तारीख की रात 1 से 2 बजे के बीच बच्चे की हत्या की गई थी। इसके बाद 7 और 8 तारीख की रात करीब 12 बजे के बाद सूचना ने अपना अपार्टमेंट छोड़ा था। इस दौरान वो बच्चे के शव के साथ रही थी। पुलिस ने जब उससे पूछा कि वो बच्चे का शव को बैग में रखकर बेंगलुरु क्यों ले जा रही थी, तो सूचना ने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि वह चाहती थी कि उसका बेटा उसके बेंगलुरु स्थित घर पर उसके साथ ही रहे।

पिता से नहीं मिलने देना चाहती थी

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट के पिता वेंकट रमण को हफ्ते में एक दिन रविवार को बच्चे मिलने की इजाजत देने के बाद सूचना सेठ परेशान हो गई थी। बेंगलुरु छोड़ने से पहले उसने वेंकट को मैसेज किया कि वो 7 जनवरी की दोपहर में बच्चे से आकर मिल सकता है, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले 6 जनवरी को वो बच्चे को लेकर गोवा चली गई। पुलिस को शक है कि सूचना नहीं चाहती थी कि उसका बेटा अपने पिता से मिले इसलिए गोवा पहुंचने के कुछ घंटों के बाद ही उसने बच्चे की हत्या कर दी।