गोवा पुलिस ने गुरूवार को एक तैराकी कोच के खिलाफ पॉक्सो कानून की धाराओं के तहत बलात्कार एवं धमकाने के आरोप में एक मामला दर्ज किया। गोवा तैराकी संघ (जीएसए) में कार्यरत सुरजीत गांगुली पर 15 साल की लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया जो उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया था और खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने इस मामले में कठोर कदम उठाने का वादा किया। जीएसए ने गुरूवार को कोच को बर्खास्त कर दिया था। मामले को लेकर खेलमंत्री किरेण रिजिजू ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट पर कोच की कड़े शब्दों में निंदा की है।

गोवा के मापुसा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर कपिल नायक ने बताया कि गांगुली के खिलाफ भादंवि की धारा 376 (बलात्कार), 354 (छेड़छाड़) और 506 (आपराधिक भयादोहन) तथा यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा कानून (पोक्सो) की धाराओं एवं गोवा बाल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  गांगुली का अब तक पता नहीं चल पाया है।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के कबड्डी कोच पर 13 साल की एक एथलीट के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। वह बेंगलुरु स्थित साई सेंटर में वरिष्ठ कोच के पद पर तैनात थे। आरोप लगने के बाद 59 साल के उस कोच ने सुसाइड कर लिया था। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, ‘मैंने जो किया उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं असहाय हूं। मेरी बॉडी डोनेट कर दी जाए। उन्होंने अपने बेटे से कहा है कि वह अपनी मां का ध्यान रखना।’