अभी कुछ ही दिनों पहले कोलकाता के सियालदह स्थित नीलरतन सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में एक साथ 16 कुत्तों के मरने की खबर आई थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है। इन कुत्तों की मौत के बाद अब इस अस्पताल की दो छात्रों का एक वीडियो सामने आया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो में अस्पताल की यह दोनों छात्राएं एक कुत्ते के बच्चे की बेरहमी से पिटाई करती हुईं नजर आ रही हैं। इन दोनों छात्राओं का नाम मौतुसी मंडल और शोमा बर्मन बताया जा रहा है। वीडियों में नजर आ रहा है कि दोनों छात्राएं एक लाचार कुत्ते को बांस से बनी एक छड़ी से पीट रही हैं। वो दोनों इस कुत्ते को तब तक पीटती रहती हैं जब तक कि यह कुत्ता निढाल नहीं हो जाता।
इंडिया टुडे ने IANS के हवाले से लिखा है कि इस मामले में NRS मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के उपनिरीक्षक दिव्पायन बिश्वास ने कहा है कि मौतुसी मंडल फर्स्ट ईयर की छात्रा है जबकि सोमा बर्मन सेकेंड ईयर की। इन दोनों से पूछताछ की गई है और इस मामले की जांच जारी है। मामले में एक सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई है। विभिन्न रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दोनों लड़कियों को बीते मंगलवार (15-01-2019) को पुलिस कस्टडी में लेकर उनके पूछताछ भी की गई है। पूछताछ के दौरान इन लड़कियों ने कुत्ते के बच्चे को मारने की बात कबूली है। लड़कियों का कहना है कि वो इन कुत्तों से काफी परेशान हो गई थीं। उनके भौंकते रहने की वजह से उनका हॉस्टल से निकलना मुश्किल हो गया था। इस मामले में दोनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
देखें वीडियो:
https://www.youtube.com/watch?v=hnQa3wrzdKc
बहरहाल आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले इस अस्पताल परिसर में 16 कुत्तों के मरने की खबर आई थी। यहां पुलिस ने करीब 16 कुत्तों के शव प्लास्टिक के एक थैले में बरामद किए थे। पशु सुरक्षा से जुड़े कई संगठनों ने इन कुत्तों के बच्चों की मौत पर नाराजगी जाहिर की थी। उस वक्त कहा जा रहा था कि किसी ने इन कुत्तों को जहर देकर उन्हें मार दिया है। फिलहाल अब पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
