उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लव मैरिज करने जा रही बेटी को परिजनों ने पुलिस थाने के सामने से ही अगवा कर लिया। इस दौरान उसके घर की महिलाओं ने दरोगा को दांतों से काटकर घायल कर दिया। मामला बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने प्रेमी के पिता की शिकायत पर लड़की के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटनाक्रम के दौरान बचकर भागने की जद्दोजहद में आरोपी एसयूवी मौके पर ही छोड़ गए।
पुलिस ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि इटौंजा के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली एक लड़की का बीकेटी के हरदौरपुर निवासी शोभित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। तीन दिनों पहले लड़की शोभित के पास आ गई। इसके बाद उसके परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि दोनों बालिग हैं। तब पुलिस ने युवक-युवती को थाने आकर समझौता करने की बात कही। इस पर युवक ने रविवार (28 जुलाई) को थाने आने की बात कही।
पुलिस ने घर वालों को समझाया कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती। इसके बाद रविवार को जब शोभित युवती, अपने दोस्त और दो महिला रिश्तेदारों के साथ थाने आ रहा था, तब गेट पर ही प्रेमिका के पिता कुछ महिलाओं के साथ मौजूद थे। कोई कुछ समझता इससे पहले ही युवती को जबरन खींचकर वैन में बिठा लिया गया।
National Hindi News, 29 July 2019 LIVE Updates: देश दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
Kanpur News Live Updates: कानपुर से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
थाने के बाहर हो रहे हंगामे को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने बीचबचाव की कोशिश की। इस दौरान सब इंस्पेक्टर ललित को युवती के पिता के साथ आई महिलाओं ने दांत से काट लिया। इस दौरान एक अन्य सब-इंस्पेक्टर से भी हाथापाई की गई।

