इस लड़की पर आरोप है कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने अपनी मां की डेड बॉडी को तीन दिन तक घर में ही रखा और अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर के अंदर ही रही। यह बेहद ही खौफनाक घटना हैदराबाद की है। इस मामले में पुलिस ने बीते सोमवार (28-10-2019) को बताया कि मां की हत्या के बाद महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ तीन दिनों तक हयातनगर के अपने मकान में ही रह रही थी।
इस मामले में ‘NDTV’ से बातचीत करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि एक हफ्ते से गायब महिला रंजिता की लाश बीते 25 अक्टूबर को रामानापेट रेलवे ट्रैक के पास मिली थी। रंजिता की डेड बॉडी लाश काफी सड़ी-गली हालत में थी। महिला की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के अलावा अन्य कई तरह के जांच कराए हैं ताकि लाश की शिनाख्त की जा सके और मौत की वजहों का सही-सही पता लगाया जा सके। मामले में रंजिता की बेटी कीर्ति रेड्डी और उसके बॉयफ्रेंड से पूछताछ कर पुलिस मामले से संबंधित अन्य कड़ियों को जोड़ने के प्रयास में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक रंजिता के पति एक ट्रक ड्राइवर हैं। कुछ दिनों पहले वो अपनी पत्नी की तलाश में हयातनगर आए थे। जब उन्होंने अपनी बेटी से मां के बारे में पूछा तो उसने उनको बताया कि वो इस वक्त हैदराबाद नहीं बल्कि विशाखापट्टनम में है। मां के बारे में बेटी से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में डाटा रिकॉर्ड्स के जरिए यह पता लगा लिया की विशाखापट्टनम में होने का कीर्ति का दावा झूठा था।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस का मानना है कि कीर्ति रेड्डी ने अपने बॉयफ्रेंड शशि के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। दरअसल कीर्ति की मां उनके रिलेशनशिप से खुश नहीं थी। संदेह यह भी है कि उसने अपनी मां की डेड बॉडी को 3 दिनों तक अपने ही घर में रखा। बॉडी जब सड़ने लगी और दुर्गंध की वजह से उनका सांस लेना दुभर हो गया तब उन्होंने महिला की डेड बॉडी को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया।
https://www.youtube.com/watch?v=fh4XGQWds9g
हालांकि इस मामले में कीर्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पिता ने शराब के नशे में मां की पिटाई की और उसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली है। लेकिन पुलिस को उसकी इस कहानी पर शक हो गया। खबर है कि बाद में कीर्ति ने माना कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसकी मां का पांव पकड़ा और उसने खुद अपनी मां की दम घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद कीर्ति के रिश्तेदार स्तब्ध हैं। उन्होंने विश्वास नहीं हो रहा कि कीर्ति ने ही अपनी मां की बेरहमी से हत्या की है। (और…CRIME NEWS)
