बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव में रविवार शाम एक युवती की गोली मारकर हत्या करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। किशनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि मृतका का नाम लवली कुमारी और मृतक युवक का नाम अस्मित कुमार यादव था, जो किशनपुर थाना अंतर्गत मर्राही टेंगराहा गांव का रहने वाला था।

उन्होंने बताया, ‘‘रविवार शाम लवली कुमारी के घर पहुंचकर अस्मित ने उसपर गोली चला दी। गंभीर युवती को इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।’’ बहरहाल युवती को गोली मारने की खबर फैलते ही वहां मौजूद ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही किशनपुर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक बासुदेव राय ने घटनास्थल पहुंचकर युवती के परिजन से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है और पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।

बता दें कि, बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन के दावों के बावजूद राज्य में हिंसा की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले बिहार के हाजीपुर में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया था। घटना के दौरान भीड़ ने पति के सामने ही बेहरमी से महिला को लगभग दो घंटों तक निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। पति ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो उस पर भी हमला हुआ। हालांकि, हैरत की बात यह रही कि उस दौरान ज्यादातर लोग तमाशबीन बने रहे, जबकि कुछ पूरे वाकये की वीडियो रिकॉर्डिंग करते रहे। अब उसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि इससे पहले हफ्ते में भीड़ द्वारा पीटे जाने के मामले में छपरा और हाजीपुर में करीब चार लोगों की मौत हो गई थी।