नोएडा के थाना साइट-पांच में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार का आरोप जीजा पर लगा है। पीड़िता कुछ दिन पहले ही अपनी बहन के घर आई थी। आरोपी जीजा नाबालिग को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया और घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि विरोध करने पर जीजा ने गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया और मरा हुआ समझकर जंगल में छोड़कर भाग गया। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बताया गया है कि आरोपी ही अपनी साली की गुमशुदगी की शिकायत को दर्ज कराने के लिए शनिवार रात को थाना साइट पांच पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक नाबालिग बच्ची कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा के साइट पांच थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन के घर आई थी। बहन की शादी पांच महीने पहले हुई थी। शनिवार रात आरोपी जीजा नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर जंगल में ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया। विरोध करने पर आरोपी ने गला दबाकर मारने की कोशिश की। नाबालिग को मरा हुई समझकर आरोपी जीजा जंगल से वापस घर आ गया।

जब पत्नी ने बताया कि उसकी बहन काफी देर से गायब है। तब आरोपी जीजा कुछ मालूम नहीं होने का नाटक करते हुए पत्नी के साथ साली की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक प्रभात दीक्षित के मुताबिक शिकायत के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है। मामले की जांच की जा रही है।