इस लड़की ने अपने प्रेमी को सूटकेस के अंदर बंद कर मार डाला। बताया जा रहा है कि सूटकेस में बंद होने के बाद इस 42 साल के इस युवक की दम घुटने से मौत हो गई। युवक की मौत के मामले में 42 साल की इस युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार होने के बाद इस युवती ने पुलिस के सामने कहा कि ‘वो दोनों तो लुका-छिपी खेल रहे थे।’
बताया जा रहा है कि इस महिला ने बीते सोमवार को खुद पुलिस को फोन कर घर पर बुलाया और पुलिस को जानकारी दी कि उसके बॉयफ्रेंड की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती ने पुलिस के सामने दावा किया कि रात में उन दोनों ने जमकर शराब पी थी। नशा होने के बाद दोनों ने लुका-छिपी खेलने का कार्यक्रम बनाया। इसके बाद उनका बॉयफ्रेंड घर में रखे एक सूटकेस में छिप गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
लेकिन पुलिस ने जब इससे कड़ाई से पूछताछ की तो सारी सच्चाई खुलकर सामने आ गई। युवती ने पुलिस के सामने कबूल किया कि जब उसका बॉयफ्रेंड सूटकेस में छिपा तब उसने सूटकेस का चेन लॉक कर दिया। इसके बाद वो ऊपर के कमरे में सोने चली गई। सुबह जब उसकी नींद खुली तब उसने सुटकेस खोला तो उसके बॉयफ्रेंड की मौत हो चुकी थी।
पुलिस को इस युवती के घर से वीडियो सबूत भी मिले हैं। वीडियो में नीले रंग का एक सूटकेस नजर आ रहा है जिसके अंदर काफी हलचल हो रही थी। बताया जा रहा है कि यह युवक उस वक्त सूटकेस के अंदर से निकलने की कोशिश कर रहा था। वो मदद के लिए चिल्ला रहा था लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी सांसे थम गईं।
यह मामला फ्लोरिडा का है। Orange County Sheriff कार्यालय ने 42 साल की Sarah Boone पर अपने हमउम्र बॉयफ्रेंड Jorge Torres Jr की हत्या के आरोप में सेकेंड डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया है।
sheriff कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि इस युवती ने पहले प्रशासन को बरगलाने की कोशिश की लेकिन जो वीडियो सबूत मिले हैं उसमें यह महिला हंसती हुई सुनाई दे रही है। वीडियो में महिला कह रही है कि ‘जब तुम मेरे साथ चीट करते हो तब मैं कैसा महसूस करती हूं पता चला।’
