हरियाणा के रहने वाले एक शख्स को उनके फोन पर मैसेज आता है कि ‘आपकी लड़की का शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ है’। अपनी बेटी के गुम हो जाने से एक पिता पहले ही दुखी था और फिर मोबाइल पर इस तरह के मैसेज को देख तो जैसे उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। पिता जब मैसेज की तस्दीक करते हैं तो मैसेज भेजने वाले की बात सच निकलती है और वो अंदर से टूट जाते हैं। उनका आरोप है कि मैसेज भेजने वाले शख्स ने ही उनकी बेटी को मारा है। मृतक युवती के पिता ने थाने में लिखित शिकायत देकर गांव के ही रहने वाले दो युवकों पर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
दरअसल 2 जून, 2019 को पलवल-असावटी के मध्य रेलवे लाइन पर एक लड़की लाश मिली थी। लड़की का सिर धड़ से अलग था और प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का लग रहा था। पुलिस ने शव को अज्ञात मान कर फिलहाल उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया था। लेकिन जैसे ही लड़की के पिता को फोन पर यह मैसेज मिला वो तुरंत थाने गए और फिर पुलिस के साथ अस्पताल जाकर उन्होंने शव की पहचान कर ली।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बेटी दो साल पहले मैट्रिक में फेल हो गई थी, जिसके बाद उसने पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी थी। 1 जून, 2019 की रात गांव के रहने वाले रिंकू और विनोद नाम के दो युवकों ने उसका घर से अपहरण कर लिया। इन दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया और हत्या कर उसके शव को रेल की पटरियों के बीच फेंक दिया ताकि यह मामला आत्महत्या का लगे। बहरहाल अब इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में नया एंगल आ गया है। अब पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है लेकिन उसने मामले को जल्द सुलझा लेने का दावा जरूर किया है। (और…CRIME NEWS)
