गर्भपात कराने के दौरान गर्लफ्रेंड की मौत हो गई और उसका बॉयफ्रेंड डेडबॉडी को लेकर 24 घंटे तक कार में सड़कों पर घूमता रहा। लेकिन पुलिस के लिए इस वारदात को बेपर्दा करना इतना आसान भी नहीं था। कुछ दिनों पहले तेलंगाना के पास स्थित जंगलों में जब मानव शरीर के जले हुए अवशेष मिले तो पुलिस भी हैरान रह गई।
पारिगी के जंगलों से अवशेष मिलने के बाद पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुटी तो पता चला कि यह अवशेष एक नाबालिग लड़की के हैं। अब पुलिस के सामने चुनौती थी, इन अवशेषों के पीछे छिपी सच्चाई को उजागर करना। जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी और जो बातें उजागर हुईं उसे जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे।
पता चला कि इस लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने बेहद ही खामोशी से जला दिया था। दरअसल इस लड़की की मौत कर्नाटक के कलाबुर्गी शहर स्थित एक नर्सिंग होम में हो गई थी। यह लड़की गर्भवती थी और उसका बॉयफ्रेंड उसे इस नर्सिंग होम में गर्भपात कराने के लिए ले आया था। लेकिन गर्भपात के दौरान लड़की की मौत हो गई। 22 साल की इस लड़की का शव तेलंगाना से सटे मेडक जिले के ज़ाहिराबाद शहर के नजदीक स्थित जंगलों में मिला।
जानकारी के मुताबिक यह लड़की 26 साल के एक युवक रवि कुमार से प्यार करती थी। रवि सेवानिवृत पुलिस अधिकारी का बेटा है। रवि कुमार का इस लड़की से जिस्मानी तालुल्कात था और इस दौरान यह लड़की प्रेग्नेट हो गई। इसके बाद रवि लड़की का पति बन उसका गर्भपात कराने उसे एक नर्सिंग होम में ले गया। लेकिन अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान लड़की की मौत हो गई। लड़की की मौत हो जाने से रवि घबरा गया और उसकी डेड बॉडी को अपनी कार में डाल कर तेलंगाना की तरफ चल पड़ा।
करीब 24 घंटे तक रवि लड़की की डेड बॉडी को कार में रख कर सड़कों पर घूमता रहा। इसके बाद वो एक जंगल में गया और फिर चुपचाप उसने लड़की की लाश को आग के हवाले कर दिया। इधर अचानक लड़की के गायब हो जाने से उसके परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंका से घबरा गए। उन्होंने तीन दिनों तक अपनी बेटी की तलाश की पर जब वो नहीं मिली तो उन्होंने आखिरकार बीते 6 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
https://www.youtube.com/watch?v=2smr_NqJgTM&t=4s
केस दर्ज होने के 7 दिनों के अंदर-अंदर पुलिस ने इस केस को सुलझा लिया और गुरुवार (13-09-2019) को मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)
