27 साल की इस लड़की की जिस बेरहमी से हत्या की गई उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हत्या के बाद इस लड़की के शव के टुकड़े किये गये और फिर सूटकेश में इन टुकड़ों को रख जला दिया गया। हत्यारा करीब 2 साल तक पुलिस की नजरों से बचता रहा लेकिन कहते हैं कि जुर्म के पांव ज्यादा मजबूत नहीं होते और हत्यारा चाहे कितना भी शातिर क्यों ना हो…? कानून के लंबे हाथ एक ना एक दिन उसकी गर्दन तक जरूर पहुंच जाते हैं।

Washington के Kenmore में 27 साल की Jamie Haggard की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके सौतेले भाई पर हत्या का चार्ज लगाया है। अदालत में जब प्रॉसिक्यूटर ने इस वीभत्स हत्याकांड के बारे में बताया तो सभी की आंखें खुली की खुली रह गईं। सबसे आपको आपको बता दें कि जून 2016 में Jamie Haggard अचानक लापता हो गई थीं। लापता होने के बाद Jamie Haggard का सेल फोन और उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल काफी दिनों तक नहीं किया गया था लिहाजा जांचकर्ता इस मामले को बेहद संदिग्ध मान कर चल रहे थे।

साल 2017 में इस केस में एक नया मोड़ उस वक्त आया जब King County Sheriff कार्यालय ने Jamie Haggard के Kenmore स्थित घर की दोबारा तलाशी ली। हालांकि उस वक्त भी जांचकर्ताओं को सिर्फ इतना शक हुआ था कि Jamie Haggard की हत्या की गई है।

साल 2018 के मई के महीने में Snohomish County road के पास कचड़ा चुन रहे कुछ क्रू मेंबरों को जले हुए मानव अंग मिले। इन मानव अंगों को एक सूटकेश में रख जलाया गया था। जले हुए अंग बरामद होने के बाद भी पुलिस के पास कोई ठोस सुराग नहीं था जिससे कि यह पहचान हो सके कि मरने वाला कौन है? करीब 2 महीने के बाद एक मेडिकल परीक्षण से उजागर हुआ कि यह Jamie Haggard के अवशेष थे। यह भी खुलासा हुआ कि उनकी हत्या की गई है।

‘Seattle Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने पता लगाया कि Jamie Haggard और उसके सौतेले भाई David Haggard के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे और दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती थी। यह भी पता चला कि गायब होने से 2 दिन पहले Jamie Haggard ने अपने बॉयफ्रेंड से कहा था कि उसे अपनी जान का खतरा है। जेमी ने अपना घर भी छोड़ दिया था।

जेमी की कुछ रूम पार्टनर्स ने पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी जिसमें यह नजर आ रहा था कि डेविड ने अपनी बहन को बाथटब में रस्सियों से बांध कर रखा है। तस्वीर मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो जेमी ने भाई के साथ किसी प्रकार की हिंसा होने से इनकार कर दिया था।

https://www.youtube.com/watch?v=dK6xZiB78m8

बहरहाल अब जांचकर्ताओं ने बताया है कि जेमी का भाई डेविड पहले से ही किसी अन्य मामले में जेल में बंद है और अब उसपर अपनी बहन जेमी की हत्या का चार्ज भी लगा दिया गया है। (और…CRIME NEWS)