उस लड़की ने उससे शादी करने का वादा किया था। इस शादी के लिए उसने अपना सेक्स तक चेंज करा लिया। लेकिन यह शादी हो नहीं सकी। लव, सेक्स चेंज और धोखे की यह कहानी आपको हैरान कर देगी। केरल के रहने वाले 23 साल के दीपू आर दर्शन ने एयरपोर्ट मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है। साल 2018 में दीपू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि गुजरे दिनों की बातें उन्हें अक्सर याद आती है जब उनकी दोस्त हमेशा कहती थी कि वो अगर वो पुरुष होते तो वो उनसे शादी कर लेती। उस वक्त मैं हंसता था और कहता था कि हो सकता है कि ऐसा अगले जन्म में मुमकिन हो जाए। बेशक यह बात एक मजाक से शुरू हुआ लेकिन यह बात धीरे-धीरे काफी गंभीर हो गई। वो मुझे अपने पति के तौर पर देखने लगी। हम एक पति-पत्नी की तरह रहने लगे।

लेकिन इस कहानी का यह अंत नहीं है। पूरी कहानी को समझने के लिए आपको फ्लैशबैक में जाना होगा। नवंबर साल 2017 से पहले दीपू का नाम दीपू नहीं बल्कि अर्चना रंजन था। अर्चना केरल के एक निजी इलेक्ट्रॉनिक फर्म में काम करती थी। उसी ब्रांच में उनकी एक सहेली भी काम करती थी। नवंबर में ही अर्चना की मुलाकात अपनी सहेली से हुई थी और जल्दी ही दोनों काफी करीब आ गए थे। अर्चना की दोस्त उन्हें अपना पति मानने लगी और अक्सर यह कहने लगी कि अगर वो मर्द होते तो वो उनसे शादी कर लेती। इसके बाद अर्चना अपना सेक्स को चेंज कराने के बारे में सोचने लगीं। आखिरकार अर्चना ने अपने चाचा की मदद से चेन्नई के एक अस्पताल में अपना ऑपरेशन कराया और अपना सेक्स चेंज करा लिया।

सेक्स बदलने के बाद अर्चना, दीपू बनकर केरल लौटीं। लेकिन यहां उनके साथ जो हुआ वो कभी भूल नहीं पाई। केरल लौटने के बाद दीपू ने अपनी दोस्त को कई फोन और मैसेज किए लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला। दीपू को पता चला कि उनकी सहेली अब वहां से जा चुकी हैं। ठीक एक साल बाद 6 नवंबर को दीपू ने थाने में अपनी दोस्त के खिलाफ शादी का वादा कर धोखा देने की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया और दोनों परिवार को बातचीत कर मामला सुलझा लेने की बात कही। जानकारी के मुताबिक सर्जरी से पहले दीपू ने अपनी सहेली से फोन पर लंबी बातचीत की थी। दीपू खुद से ज्यादा अपनी दोस्त पर भरोसा करते थे लेकिन उन्हें धोखा मिला।

बाद में पुलिस ने दीपू की सहेली और उनके परिवार वालों को थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था। यहां उनकी सहेली ने आकर कहा था कि उनके और दीपू के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और वो उससे शादी नहीं करना चाहती। इस मामले में आगे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से यह भी खुलासा हुआ था कि दीपू की सहेली ने थाने में यह बयान अपने परिवार वालों के दबाव में दिया था। (और…CRIME NEWS)