साहिबाबाद में एक नशा मुक्ति केंद्र की देखरेख करने वाले एक व्यक्ति की हत्या वहां रह रहे लोगों ने कर दी है। यह घटना रविवार (27 अक्टूबर) की देर रात को हुई। मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस नशा मुक्ति केंद्र के मालिक पर धोखाधड़ी का केस भी दर्ज है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

हाथ और पैर बांधकर की हत्याः पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात करीब दो बजे इस केंद्र के आठ लोग साबिर खान के कमरे में उस समय दाखिल हुए, जब वह सो रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खान के हाथ और पैर बांधने के बाद उनकी हत्या कर दी। बता दें कि यह नशा मुक्ति केंद्र हाल ही में कारहेरा गांव से साहिबाबाद के लाजपत नगर कॉलोनी के बीच खोला गया था।

Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पीड़ित की अस्पताल में मौतः मामले में लाजपत नगर पुलिस थाने के प्रभारी अकरम खान ने बताया कि इस केंद्र के मालिक सत्येंद्र चौहान को धोखाधड़ी के मामले में कुछ दिल पहले ही जेल भेजा गया था। मालिक के केस की जांच अभी चल ही रही थी कि केयर टेकर की हत्या हो गई। हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर आई। इसके बाद पुलिस खान को जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजारः इस पर जानकारी देते हुए पुलिस ने इस संबंध में केंद्र में रह रहे आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, इन सभी की उम्र 30 से 40 साल है। वहीं अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि खान का किसी से दुश्मनी भी थी।