इस कुख्यात गैंगस्टर के बारे में कहा जाता है कि उसने ताबड़तो़ड़ 16 गोलियां बरसा कर सुर्खियां बटोरी थी। इस कुख्यात पर 32 मामले दर्ज थे। हम बात कर रहे हैं गैंगस्टर पवन उर्फ तोतला की। बताया जाता है कि गैंगस्टर पवन साल 2012 के पहले से ही अपराध की दुनिया में शामिल था। कम समय में उसने कई बड़े जुर्म किये। हालत यह थी कि हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली की पुलिस इस कुख्यात को शिद्दत से तलाश रही थी। इन चारों राज्यों में पवन के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और वसूली के 32 मामले दर्ज थे।

पिछले ही साल एसटीफए की टीम ने पवन उर्फ तोतला को रोहतक सांपला से धर दबोचा। खुलासा हुआ कि पवन उर्फ तोतला पर 11 हत्या, दो हत्या का प्रयास व लूट के 19 मुकदमे अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं। वहीं हरियाणा पुलिस ने भी उस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। जिस वक्त सांपला इलाके के गांव इस्माइल के बस स्टैंड के पास से उसे गिरफ्तार किया गया था उस वक्त पुलिस ने इसके पास से हथियार भी बरामद किया था। कहा जाता है कि सोनीपत में अनिल नाम के एक युवक की 16 गोली मारकर हत्या की गई थी और इस हत्याकांड को तोतला ने ही अंजाम दिया था। इस हत्याकांड के बाद एसटीएफ अलर्ट हो गई थी और उसने जाल बिछा कर इस कुख्यात को पकड़ा था।

अब आप यह भी जान लीजिए कि इस कुख्यात पर कितने संगीन मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि साल 2012 में झज्जर जिले के एक गांव में पुलिस बस पर हमला कर एक कैदी जय भगवान और एक अन्य कैदी की हत्या कर दी गई थी और इस हत्याकांड में पवन तोतला शामिल था। साल 2017 में लूट और फौजी नाम के एक व्यक्ति को गोली मारने का आरोप भी इस कुख्यात पर लगा।

इसके अलावा साल 2018 में रोहतक जिले में हत्या, सोनीपत में एक कार में लूटपाट, कैथल में गैस एजेंसी कर्मचारी से लूटपाट, अंबाला में सुनार की दुकान में लूटपाट के वक्त हत्या और फिर सोनीपत में पुलिस की टीम पर हमला समेत कई आरोप इस बदमाश पर लगे। बताया जाता है कि तोतला का कुख्यात गैंगस्टर संपत नारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी संपर्क रहा है।