पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 26 वर्षीय महिला से उसके अपार्टमेंट में कथिततौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी 15 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार दोपहर को हुई जब महिला अपने घर में अकेली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे कर लिए हैं और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा।

15 लाख लेकर फरार हुए आरोपी: वरिष्ठ पुलिस ने अधिकारी ने बताया, ‘मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्टि हुई है। महिला को घर पर अकेला पाकर इस घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि घर में अकेली होने के बावजूद महिला ने आरोपियों को घर में आने की इजाजत क्यों दी? हम इस पहलू की भी जांच करने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं महिला आरोपियों को पहले से तो नहीं जानती थी। महिला से रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी 15 लाख लेकर फरार हो गए।’

कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है। महिला ने गार्ड रीच पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने रेप और डकैती का केस दर्ज कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआती जांच में पता चला कि महिला का रेप करने से पहले उसे बांध दिया गया था। फॉरेंसिक टीम सैंपल इकट्ठा कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।’

मध्य प्रदेश में नाबालिग से रेप: गुना में  तीन वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई थी। यहां पीड़िता अपनी दादी के साथ सो रही थी। रात में दादी की नींद खुली तो पीड़िता वहां मौजूद नहीं थी। इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी गई और पीड़िता की खोज शुरू हुई तो वह श्मशान के पास मिली। नाबालिग पीड़िता तेजी से रो रही थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की आगे की जांच शुरू हो चुकी है।