महाराष्ट्र के अहमदनगर में पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। यहां गैंगरेप की एक पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कुछ गुंडों के साथ मिलकर उन्हें और उनके पति को निर्वस्त्र कर पीटा है। कहा जा रहा है कि पीड़िता और उनके पति के साथ हुई इस बर्बरता का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अब तक कई लोगों ने इस वीडियो को देखा है।

वीडियो पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की भी नजर पड़ी। जिसके बाद वो पीड़िता तक पहुंची और फिर इसकी जांच शुरू हो चुकी है। घटना के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 24 जनवरी को गैंगरेप पीड़िता और उनके पति अपना इलाज कराने के लिए एक अस्पताल में गए थे। अस्पताल से लौटते वक्त एक ऑटो रिक्शा वाले ने चालाकी से दोनों को बेहोशी की दवा सूंघाई और फिर उन्हें वो कहीं औऱ ले गया।

बेहोश पड़े दंपती के कपड़े उतारकर उनकी पिटाई की गई। यह भी कहा जा रहा है कि पेट्रोल छिड़क कर इन्हें जान से मारने की कोशिश भी की गई है। अब पीड़िता का आरोप है कि मारपीट की इस घटना में कुछ पुलिसवाले भी शामिल थे।

‘आज तक’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि पीड़िता के परिजनों के मुताबिक गैंगरेप की यह घटना साल 2016 की है। इस मामले में केस भी दर्ज कराया गया है। इस मामले में आरोपियों को अदालत से भी जमानत नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि गैंगरेप के आरोपी पीड़िता तथा उनके परिवार पर इस केस को वापस लेने का दबाव बना रहे थे। उन्हें धमकियां भी दी जा रही थीं। केस वापस नहीं लिए जाने के बाद उनके साथ मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भी एक ऐसी ही खबर आई थी। पिछले साल फरवरी के महीने में यहां 20 साल की एक युवती ने 2 पुलिस वालों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मोटरसाइकिल पर उसे अगवा किया औऱ फिर उसके साथ रेप तथा मारपीट की गई है। इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था और पुलिस ने जांच कराने की बात कही थी।