देश में अक्सर महिलाओं के साथ यौन शोषण जैसे गंभीर अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग होती है। इस बार देश नहीं बल्कि विदेश में भीड़ ने रेप के आरोपी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यहां भीड़ ने रेप के आरोपी को पकड़कर उसे बेरहमी से मार डाला। साउथ अफ्रीका में भीड़ ने रेप के आरोपी को दिल दहला देने वाली सजा दी। भीड़ ने दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पहले पकड़ा और फिर पीट-पीट कर मारा। यह घटना जोहानसबर्ग के आईवोरी पार्क के पास बीते शनिवार (15 जून, 2019) की हुई है।

इस मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक 14 और 18 साल की दो लड़कियां 15 जून की रात को इस इलाके से होकर गुजर रही थीं। तब ही रास्ते में तमंचे और चाकू के दम पर तीन लोगों ने इन दोनों लड़कियों का रास्ता रोक लिया। इसके बाद इन तीनों ने मिलकर हथियार के दम पर इन दोनों लड़कियों के साथ कई बार बलात्कार किया।

‘News 24’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर की जब इनपर नजर पड़ी तब उसने लोगों को वहां मदद के लिए बुलाया। मदद मांगने पर वहां कई लोग जमा हो गए और इस भीड़ ने तीनों लोगों को पकड़ लिया। इनमें से 2 लोग किसी तरह भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए। लेकिन भीड़ ने तीसरे शख्स को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

भीड़ इस शख्स को खुद ही सजा देने पर उतारू हो गई। पहले भीड़ में मौजूद लोगों ने उसका प्राइवेट पार्ट काटा और फिर उसकी इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बलात्कार के आरोपी 2 अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है और भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के मामले की जांच भी शुरू कर दी है। इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि लड़कियों के साथ रेप करने वाले दोनों लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। (और..CRIME NEWS)