हरियाणा के फरीदाबाद के डबुआ थाना क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिग लड़की को घर से अगवा कर कार में गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। अारोप है कि शुक्रवार (30 नवंबर) की रात पड़ोस में रहने वाले युवक और उसके साथियों ने लड़की को घर से उठा लिया और कार में ले जाकर करीब 5 घंटे तक गैंगरेप किया। सुबह के समय घर से कुछ दूरी पर उसे गाड़ी से फेंककर चलते बने। लड़की किसी तरह घर पहुंची और अपनी मां को पूरी बात बताई। परिजन लड़की की आपबीती सुन हैरान रह गए। तत्काल स्थानीय थाना पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया, “शुक्रवार की रात नवादा गांव के समीप हुई घटना के सभी आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। पीडि़ता की मेडिकल जांच हो चुकी है। दोषियों को पकड़ने की पुलिस की चार टीम का गठन किया गया है। अारोपितों में से एक की पहचान हो चुकी है।” पीडि़ता के परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत के अनुसार, “दो युवकों ने लड़की को घर से अगवा कर लिया और उसके साथ गैंगरेप किया। शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे उसे घर के पास फेंक आए। अारोपियों ने पीडि़ता को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर हत्या करने की धमकी भी दी।”
पीडि़ता के परिवार ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि आराेपी ने 12 नवंबर की रात को भी लड़की के साथ रेप किया था, लेकिन डर की वजह से उन्होंने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। पीडि़ता ने अपने बयान में कहा, “शुक्रवार की रात मैं अपने घर की पहली मंजिल पर कमरे में सोई हुई थी, तभी मेरा पड़ोसी अपने साथियों के साथ आया। मेरे मुंह में कपड़ा बांध सीढ़ियों की सहायता से घर के पीछे की तरफ उतार ले गया। वहां एक कार खड़ी थी। दोनों मुझे कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए और रेप किया। सुबह होने पर मुझे घर से कुछ दूरी पर फेंक आए।”
[bc_video video_id=”5973557424001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पीडि़ता ने आगे बताया, “इससे पहले भी मेरे पड़ोसी और उसके साथियों ने मुझे 12 नवंबर को घर से अगवा कर लिया था और अपने 3 साथियों के साथ मिलकर रेप किया था। घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। लेकिन इस बार फिर से जब मेरे साथ गलत किया गया तब मैंने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी।” पुलिस ने पॉक्सो, अपहरण सहित अन्या धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

