कुछ युवकों के गैंग ने एक शख्स को दुष्कर्म करने का संदिग्ध समझ कर पकड़ लिया। इन सभी ने मिलकर उसे नंगा कर उसके हाथ-पैर बांधे और फिर उसे अपने पालतू कुत्ते से कटवाया। हैरान कर देने वाली यह घटना मैक्सिको की है। 30 साल के पीड़ित युवक पर आरोप है कि उसने कथित तौर से पिछले महीने एक महिला के साथ बलात्कार किया था।
इन्हीं आरोपों को लेकर उसे टॉर्चर किया गया। जानकारी के मुताबिक गैंग के सदस्यों द्वारा की गई इस क्रूरता का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यह सभी मिलकर पहले उसके सारे कपड़े उतार देते हैं औऱ फिर उसके हाथ-पैर बांध देते हैं। पांच लोग इस युवक को घेर कर खड़े हैं और तब ही एक युवक अपने Pit Bull (कुत्ते की एक प्रजाति) को इस युवक पर हमले का निर्देश देता है। यह कुत्ता युवक को कई जगहों पर काटता है और फिर उसका प्राइवेट पार्ट भी चबा जाता है।
दर्द और यातना की वजह से इस युवक की चीखें निकल जाती हैं लेकिन इस गैंग के सदस्यों को उसपर जरा भी दया नहीं आती। युवक मदद के लिए जब आवाज लगाता है तो गैंग का एक सदस्य उसका मुंह बंद कर देता है। इस वीडियो में एक और Pit Bull नजर आ रहा है लेकिन वो इस हिंसा में हिस्सा नहीं लेता।
यह वीडियो मैक्सिको में काफी वायरल हुआ है। इस गैंग के सदस्यों ने एक और वीडियो भी पोस्ट किया है और उन्होंने इस वीडियो में चेतावनी भी दी है कि अगर कोई दूसरा भी ऐसा करेगा तो वो उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करेंगे। वीडियो के सामने आने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मैक्सिकन क्रिमिनल ऑर्गनाइजेशन अब पहले से ज्यादा क्रूर हो गए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=wqEqWb3fk6U
‘Daily Mail’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सिको में इस तरह के हमले जहां बढ़ रहे हैं वहीं यहां महिलाओं से दुष्कर्म के मामले भी बढ़े हैं। (और…CRIME NEWS)

