इस नाबालिग को उसके दोस्त अपने साथ लेकर एक स्पा सेंटर में गए। यहां उसके दोस्तों ने चुपके से उसका न्यूड वीडियो बना लिया। इस वीडियो के जरिए वो उसे ब्लैकमेल करने लगे और फिर धीरे-धीरे उससे 8 लाख रुपए ले लिए। यह मामला गुजरात के सूरत का है। इस मामले में नाबालिग के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने उसके 3 दोस्तों को पकड़ लिया है।
नाबालिग लड़के के घरवालों का कहना है कि बदनामी के डर से उनके लड़के ने अपने दोस्तों को घर में रखे 8 लाख रुपए दे दिए। जब घरवालों को घर में रखे पैसे नहीं मिले तो हड़कंप मच गया। घरवालों ने जब नाबालिग लड़के से पैसों के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी बात अपने परिवार वालों को बता दी। लड़के की बात सुन घऱवालों के होश फाख्ता हो गए। उन्होंने नजदीकी थाने से संपर्क कर लड़के के दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।
इस मामले में परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके 14 साल के लड़के के तीन दोस्तों को पकड़ा तो इस पूरे मामले की सच्चाई खुलकर सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक कुछ समय पहले यह तीनों उस लड़के को लेकर स्पा सेंटर गए थे।
उन्होंने धोखे से स्पा सेंटर में इस लड़के का न्यूड वीडियो तैयार कर लिया। इसके बाद इस वीडियो को सरेआम करने की धमकी देकर उन्होंने धीरे-धीरे इस लड़के से 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। इस मामले में एक महिला भी आरोपी है जो फिलहाल फरार बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला की गिरप्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सूरत के उस इलाके में चल रहे स्पा सेंटर पर भी छापेमारी की है। हालांकि स्पा सेंटर से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को अंदेशा है कि स्पा की आड़ में यहां जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था और पुलिस इस मामले में अब कार्रवाई कर रही है। (और…CRIME NEWS)
