दिल्ली विश्वविद्यालय के लॉ-फैकल्टी के चार छात्रों को बुधवार को कथित रूप से मुखर्जी नगर के एक कैफे में कुछ बाउंसरों ने पीट दिया। विवाद गाने को तेज आवाज में बजाने को लेकर हुआ था। पुलिस के मुताबिक जिन छात्रों को पीटा गया है, उनके नाम समर, मुकुल, अभिज्ञान और मयंक है। यह सभी पूर्वांचल के रहने वाले हैं। घटना को लेकर छात्रों में काफी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
छात्रों को अस्पताल से मिली छुट्टी: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि समर और उसके दोस्त बुधवार शाम अपने जन्मदिन मनाने हडसन लेन स्थित एक कैफे में गए थे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और कैफे के बाउंसरों के बीच संगीत की आवाज तेज करने को लेकर पहले कहासुनी हुई फिर हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद बाउंसरों ने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। छात्रों को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Hindi News Today, 25 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बाउंसरों के साथ कैफे मालिक पर भी केस: उत्तर पश्चिम दिल्ली के डीपीसी विजयंत आर्या के मुताबिक समर की शिकायत पर मुखर्जी नगर थाने में धारा 323 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कहा कि पिटाई के आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उत्तर पश्चिम दिल्ली के डीपीसी विजयंत आर्या के मुताबिक समर की शिकायत पर मुखर्जी नगर थाने में धारा 323 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कहा कि पिटाई के आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि कैफे का मालिक ने अपने कर्मचारियों और बाउंसरों का वेरीफिकेशन नहीं कराया है। इसलिए एक केस उसके खिलाफ भी दर्ज किया गया है।
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि उनका एक दोस्त अन्य दोस्तों के साथ बुधवार की शाम मुखर्जी नगर के एक कैफे में डिनर के लिए गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के वक्त पुलिस वहां पहुंची थी, लेकिन वे उन्हें बचाने की बजाए आरोपियों की ही सुरक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को सीढ़ी से नीचे धक्का दे दिया गया। वह दो घंटे तक अचेत रहा।
