यह फुटबॉल कोच फिजिकल ट्रेनिंग के बहाने छात्र को गलत तरीके से छूता था और उसका यौन शोषण करता था। छात्र के साथ गंदी हरकत करते इस कोच का एक वीडियो (VIDEO) इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस कोच को पकड़ लिया है। दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में यह फुटबॉल कोच छात्र के साथ गंदी हरकत कर रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इसने छात्र को कई गंदे मैसेज भी भेजे हैं।
Oregon स्थित हाईस्कूल के फुटबॉल कोच पर सेंकेंड डिग्री यौन शोषण का चार्ज लगाया गया है। Salem के रहने वाले 38 साल के इस फुटबॉल कोच का नाम Nicholas Federico है। बीते सोमवार को इसे Woodburn High School से गिरफ्तार किया गया है। इसपर ऑनलाइन यौन भ्रष्टाचार फैलाने का चार्ज भी लगाया गया है।
Southwest of Portland से करीब 20 माइल दूर Oregon स्थित एक स्कूल में Nicholas Federico फिजिकल ट्रेनर के साथ-साथ फुटबॉल टीम का कोच भी है। Marion County Sheriff कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि इसी साल जुलाई के महीने में पुलिस को सूचना मिली की इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें Nicholas Federico एक छात्र के साथ गंदी हरकत करता हुआ नजर आ रहा है। करीब 3 महीने तक जांच-पड़ताल के बाद जांचकर्मियों ने इस टीचर के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए। पता चला है कि Snapchat पर यह टीचर छात्र को गंदे मैसेज भेजा करता था।
‘डेली मेल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक Nicholas Federico, Woodburn School District में साल 2011 से ही काम कर रहा था। उसे पेड प्रशासनिक छुट्टी पर भेजा गया है। इस मामले में स्कूल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि ‘प्रबंधन इस मामले की गंभीरता को समझ रहा है और स्कूल के छात्रों, स्टाफ और उनके परिवार वालों को सभी जरुरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।’
‘The Statesman Journal’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक फुटबॉल कोच को जमानत लेने के लिए 70,000 डॉलर देने होंगे। फिलहाल बेल के लिए तय की गई कुल रकम का 10 प्रतिशत देकर उसे मिल गई है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि इस फुटबॉल कोच ने शादी रचाई है या नहीं? हालांकि उसके सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि उसकी शादी हो चुकी है और उसे 2 बच्चे भी हैं। (और…CRIME NEWS)

