Chennai News: एक 19 साल का फूड डिलीवरी बॉय सामान डिलीवर करने में थोड़ा लेट हुआ तो उसकी महिला ग्राहक से बहस हो गई और बढ़े विवाद के बाद महिला ने उसके खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी। हालांकि, उसे पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ तो दिया लेकिन अब उस डिलीवरी बॉय के सुसाइड करने की खबर सामने आई है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है।

दरअसल, ये मामला चेन्नई शहर में एक फ़ूड एग्रीगेटर के लिए पार्ट-टाइम काम करने वाले 19 वर्षीय डिलीवरी एग्जीक्यूटिव का है जिसका नाम पवित्रन था। उसने मंगलवार को कोलाथुर में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, उसकी मौत किराने का सामान देरी से डिलीवर करने को लेकर एक ग्राहक से हुए विवाद के बाद हुई है।

बीकॉम का छात्र था पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय

पुलिस ने बताया है कि वह बीकॉम का छात्र था और पार्ट टाइम फूड डिलीवरी का काम करता था। पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर को पवित्रन को कोरट्टूर में एक ग्राहक को किराने का सामान पहुंचाने का काम सौंपा गया था। ऐसे में घर ढूंढने में उसको हुई दिक्कतों के चलते सामान डिलीवर करने में देर हुई, जिससे महिला नाराज हो गई।

चीटिंग के मामले में गिरफ्तार शख्स ने कोर्ट के साथ भी कर दिया फर्जीवाड़े का प्रयास, जज ने कहा- एक और FIR दर्ज करो

इस मामले को लेकर चेन्नई के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पवित्रन महिला के घर पहुंचा तो महिला और पवित्रन के बीच बहस हुई। महिला ने उसकी फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से शिकायत कर दी। इसके चलते कंपनी ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि यह नहीं पता चला कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई थी।

पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ा

वहीं यह विवाद तब और बढ़ गया जब पवित्रन ग्राहक के घर वापस आया और कथित तौर पर उसकी खिड़की पर पत्थर फेंका, जिससे शीशा टूट गया। महिला ने कोराट्टूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसने अगले दिन पवित्रन को खोज निकाला। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और चेतावनी भी दी गई। हालांकि एक छात्र होने की वजह से पुलिस ने कोई औपचारिक एक्शन नहीं लिया।

माली के साथ पत्नी के फोटो देख ठनका टीचर का माथा, 1800 KM दूर बैठे बीवी के आशिक का किया कत्ल, आगे भी था खौफनाक प्लान

घर में कर लिया छात्र ने सुसाइड

पूछताछ के दौरान उसके माता-पिता मौजूद थे और अधिकारियों को उम्मीद थी कि मामला यहीं सुलझ जाएगा लेकिन उस डिलीवरी बॉय के मन में यह बात ज्यादा घर कर गई। इस विवाद के 5 दिन बाद उसने आत्महत्या कर ली, उसके मां-बाप को उसके कमरे में उसका शव मिला।

उसने अपने सुसाइड नोट में ग्राहक के साथ झगड़े और उसकी शिकायत को आत्महत्या करने के उसके फैसले के पीछे की वजह बताया। पुलिस ने इसको लेकर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की थी।