जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे के पास के मकान में गर्भवती महिला को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है। थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले की एक गर्भवती महिला यहां भोजीपुरा स्थित एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में जांच कराने के लिए किसी निजी बस से आ रही थी।

रास्ते में यह बस मंगलवार की शाम को यहां फरीदपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रधान ढाबे पर रुकी थी। बस के अन्य यात्रियों के साथ महिला भी यहा कुछ खाने-पीने के लिए उतरी थी। थोड़ी देर बाद बस को लेकर चालक चला गया और महिला ढाबे पर ही छूट गई। उस समय ढाबे पर बैठे कुछ लोग उसे सुबह तक वहीं रुकने की सलाह देकर पास के एक मकान में ले गए। महिला का आरोप है कि मकान में उसे बंधक बनाकर पांच लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।

विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। बलात्कार करने के बाद महिला को मकान से बाहर निकालकर भगा दिया। महिला किसी तरह पास की रजऊ पुलिस चौकी पर पहुंची लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। तब महिला भटकते हुए बुधवार सुबह के समय थाना फरीदपुर पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। महिला की बात सुनकर थाना प्रभारी ने घटनास्थल के लिए पुलिसदल को रवाना किया है। थाना पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कारर्वाई की जाएगी।

कलह के चलते युवक ने की आत्महत्या : थाना फरीदपुर क्षेत्र के तहत एक युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटनास्थल की फारेन्सिक जांच भी कराई गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व मृतक युवक अंकित सिंह उर्फ शिवम की शीलू के साथ शादी हुई थी।

शादी के बाद पति पत्नी में अक्सर कलह होती थी। पति के मना करने के बावजूद उसकी पत्नी शीलू की मां, भाई सहित पांच लोग मंगलवार की शाम को उसे जबरन अपने साथ मायके ले गए। इससे दुखी और तनाव में आए शिवम ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। तहरीर में पांचों आरोपियों के खिलाफ मृतक को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है। थाना पुलिस ने तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।