फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले एक्टर और एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की खबरें उनके चाहनेवालों के लिए हमेशा ही उत्सुकता पैदा करने वाली होती हैं। लेकिन जब सिनेमा जगत से जुड़ी मशहूर हस्ती के अचानक मौत की खबर आती है तब उनके प्रशंसक चौंक जाते हैं। अब तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई अभिनेत्रियों की मौत ऐसी संदिग्ध हालत में हुई है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री की संदेहास्पद मौत का यहां जिक्र कर रहे हैं।

पिछले साल अप्रैल के महीने में एक्ट्रेस विश्वशांति की मौत ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया था। दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत की अभिनेत्री और टीवी होस्ट विश्वशांति हैदराबाद के येल्लारेड्डीगुडा स्थित इंजीनियर्स कॉलोनी में अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध अवस्था में मृत मिली थीं।

उस वक्त अभिनेत्री के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया था कि विश्वशांति को शांति नाम से भी जाना जाता था। पिछले करीब चार दिनों से वो अपने घर से बाहर नहीं निकली थीं। उस वक्त देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। एक्ट्रेस के बाहर नजर नहीं आने पर पड़ोसियों को कुछ शक हुआ जिसके बाद उन्होंने नजदीकी थाने को इस बात की जानकारी दी थी।

उस वक्त सूचना मिलने के बाद एसआरनगर पुलिस थाने की एक टीम विश्वशांति के घर पहुंची थी। उनके घर का दरवाजा बंद था लिहाजा टीम दरवाजा तोड़ कर उनके घर में दाखिल हुई थी। पुलिस ने जानकारी दी थी कि ‘ घऱ के अंदर जाने के बाद हमने देखा था कि अभिनेत्री का शव एक कमरे में पड़ा हुआ था। पंचनामा करने के बाद एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।’

उस वक्त कहा गया था अभिनेत्री विश्वशांति आर्थिक परेशानियों से जूझ रही थीं। कोरोना की वजह से शायद उन्हें फिल्म भी नहीं मिल रही थी। बता दें कि विश्वशांति मूल रूप से विशाखापट्टनम की रहने वाली थीं। उन्होंने कई तेलुगु सीरियल्स और शोज में काम किया था। उन्‍होंने सहायक कलाकार के तौर पर ज्‍यादा भूमिकाएं निभाई थीं। अभिनेत्री की मौत के बाद लोग अपनी-अपनी तरफ से कयास लगा रहे थे।