घर में टीवी चैनल बदलने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच आपसी नोंकझोंक आम बात है। लेकिन क्या हो जब इस मामूली लड़ाई का नतीजा खून-खराबे तक पहुंच जाए? चेन्नई में एक दंपति के बीच टीवी का चैनल बदलने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ लेकिन इसका अंजाम हुआ बेहद बुरा। त्रिपलिकेन के पास आयोथि नगर स्थित एक मकान में 47 साल की उषा अपने पति वीरन के साथ रहती थीं। 50 साल के वीरन गुरुवार (7 मार्च, 2019) को अपने घर में टीवी देख रहे थे। टीवी पर वो पुरानी हिंदी फिल्मों के गाने सुन रहे थे।

इसी दौरान उनकी पत्नी उषा ने उसने चैनल बदलने के लिए कहा। लेकिन पत्नी की इस फरमाइश को वीरन ने नजरअंदाज कर दिया और टीवी का रिमोट अपने पास रख लिया। पति द्वारा चैनल नहीं बदले जाने से नाराज पत्नी ने पहले अपने पति से रिमोट छिनने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहीं। इसके बाद उषा अपने पति को काफी भला-बुरा कहने लगीं और गालियां भी देने लगीं। इसके बाद नाराज वीरन ने उषा को धक्का दे दिया। धक्के से उषा जमीन पर जा गिरीं और उन्हें वहां रखे टेबल से चोट भी आई।

गुस्से से लाल उषा ने अपने पति को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद नाराज वीरन रसोईघर में रखा चाकू उठा लाए और अपनी पत्नी को धमकियां देने लगे। लेकिन इसके बाद भी जब उषा शांत नहीं हुईं तो वीरन ने चाकू से अपनी पत्नी के पेट, सीने और गर्दन पर वार कर उन्हें लहुलूहान कर दिया। पत्नी को खून से सना छोड़ वीरन वहां से फरार भी हो गया। उषा की चीखें सुनकर पड़ोसी घर में जमा हो गए और उन्होंने उषा को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जाकर गहन तफ्तीश की और कार्रवाई करते हुए वीरन को धर दबोचा। पुलिस ने वीरन के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। (और…CRIME NEWS)