3 साल की सफेद पोमेरियन (कुत्ते की नस्ल) को उसके मालिक ने घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि उसे शक था कि उसकी कुतिया का पड़ोस में रहने वाले कुत्ते से अवैध संबंध है। चौंकाने वाला यह मामला केरल के तिरुवनंतपुरम का है। कुतिया के कैरेक्टर पर सवाल उठाकर उसके मालिक ने उसे चकाई स्थित वर्ल्ड मार्केट के बाहर छोड़ दिया।

इसके मालिक ने इस कुतिया के शरीर पर एक नोट भी बांध दिया था। रास्ते से गुजर रही शमीम नाम की एक महिला की नजर जब इस कुतिया पर पड़ी तो उन्हें उसपर दया आई और वो उसे अपने साथ ले गईं। शमीम जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करने वाले PFA (People For Animals) की सदस्य हैं।

शमीम इस कुतिया को लेकर अपने घर गईं। शमीम ने कुतिया के शरीर से बंधे नोट को जब पढ़ा तो वो चकित रह गईं। इस नोट में लिखा था कि ‘यह बहुत अच्छा कुत्ता है…इसकी आदतें अच्छी हैं…इसे ज्यादा खाने की जरुरत नहीं है। वो हफ्ते में पांच दिन नहाती है। वो सिर्फ भौंकती है…पिछले तीन सालों में उसने किसी को भी नहीं काटा।

वो ज्यादातर दूध, बिस्कुट और अड्डे खाती है।’ नोट के अंत में लिखा गया है कि ‘उसे घर से इसलिए निकाला गया क्योंकि पड़ोस में रहने वाले कुत्ते के साथ उसके अवैध संबंध थे।’

शमीम का कहना है कि ‘यह वाकई शानदार जानवर है। कोई जल्दी ही उसे अपने पास रख लेगा। लेकिन उसके चेहरे पर एक उम्मीद नजर आ रही है कि उसका मालिक जल्दी ही उसे लेने आएगा।’ शमीम के मुताबिक प्रजनन के दिनों में कुत्ते काफी आक्रमक रहते हैं। लेकिन अगर कोई इंसान अपने कुत्ते को प्रजनन नहीं कराना चाहता तो उसे अपने कुत्ते को कमरे में बंद कर देना चाहिए।

शमीम के मुताबिक पालतू कुत्तों को मालिकों द्वारा छोड़ने की कई घटनाएं सामने आई हैं। कई बार कुत्ते के घायल हो जाने पर या उनके गंभीर रुप से बीमार हो जाने पर उनके मालिक उन्हें घर से बेघर कर देते हैं। लेकिन कैरेक्टर पर सवाल उठाकर किसी पालतू कुतिया को घर से निकालने का यह मामला अजीबोगरीब है। (और…CRIME NEWS)