इस चिकित्सक ने अपने यहां आने वाली महिलाओं के साथ जो कुछ भी किया उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। यह चिकित्सक यहां जांच कराने आने वाली महिलाओं को कपड़े उतारने के लिए कहता था और फिर उनके गंदे वीडियो (Video) बना उन्हें पोर्न साइटों पर बेच दिया करता था। यूक्रेन के इस gynaecologist पर कई महिलाओं के साथ ऐसा करने का आरोप लगा है। कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि अल्ट्रासाउंड के वक्त डॉक्टर Dr Vyacheslav Tripolko ने उनका गंदा वीडियो बनाया। इस मामले में पुलिस ने पहले डॉक्टर से पूछताछ की और फिर जांच अधिकारियों ने जब चिकित्सक के दफ्तर पर छापेमारी की तब उसके चैंबर में छिपा कर रखे गए कैमरे को भी बरामद कर लिया।

Odessa के एक अस्पताल में अपनी क्लिनिक चलाने वाले Dr Vyacheslav Tripolko यहां काफी मशहूर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Dr Vyacheslav Tripolko ने दर्जनों महिलाओं का वीडियो बनाया और उसे पोर्न वेबसाइट पर डाल दिया। इस मामले में पुलिस ने आपराधिक कृत्य को लेकर अपनी जांच शुरू की है। आपको बता दें कि यूक्रेन में पोर्न बनाना, उसे ब्रॉडकास्ट करना और उसे प्रचारित करना कानूनी रूप से अवैध है।

हालांकि इस मामले में एक मरीज ने पुलिस से कुछ अलग ही बातें कही। इस मरीज का दावा है कि कोई इस मशहूर डॉक्टर को फंसाने की कोशिश कर रहा है। इस शख्स के मुताबिक एक साजिश के तहत चिकित्सक के कमरे में कैमरा लगाया गया है ताकि उनकी छवि को खराब किया जा सके।

इस अस्पताल के मालिक Dr Oleg Lukyanchuk ने कहा कि अस्पताल के प्रसूति रोग विशेषज्ञ पर यह गंभीर आरोप लगने के बाद से वो हैरत में हैं। उन्होंने कहा कि ‘एक चिकित्सक के तौर पर एक आम इंसान के तौर पर मैं अचंभित हूं।’ इस मामले में पुलिस ने अस्पताल के आईटी मैनेजर से भी पूछताछ की है। इधर इस पूरे मामले में आरोपी चिकित्सक ने कहा है कि हाल ही में उन्होंने अस्पताल में एक नया अलार्म लगवाया है और ऐसा हो सकता है कि इसी अलार्म में यह खुफिया कैमरा छिपाया गया हो। बहरहाल अब पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। (और…CRIME NEWS)