नई दिल्ली के सदर बाजार से पुलिस ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस परिवार का मुखिया अपने बेटे व बेटी के साथ मिलकर अवैध वसूली करता था। विरोध जताने पर वह तमाम विभागों में शिकायत करने की धमकी देता था। लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

पहले भी मिल चुकी हैं शिकायतें: मामले की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस विषय पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस सदर बाजार में रहने वाला 50 वर्षीय इरफ़ान घोषित बदमाश है। पुलिस को लगातार इरफान व उसके साथियों के बारे में शिकायत मिल रही थीं।

National Hindi News, 21 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

6 अगस्त को दर्ज हुई पहली एफआईआर: पुलिस के मुताबिक, इरफान व उसके बच्चों के खिलाफ पहली FIR नजीब नाम के एक व्यक्ति ने 6 अगस्त को दर्ज कराई थी। बताया जाता है कि आरोपियों ने उससे एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद शेर अली नाम के एक शख्स ने 21 अगस्त और जुल्फिकार ने 15 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी।

इलाके में बना रखी थी दहशत: बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी तीनों आरोपियों ने इलाके में अपनी दहशत बनाए रखी थी। लोगों का कहना है कि इसकी असल वजह माफिया नीरज बवाना से इरफान के करीबी संबंध होना है। दरसल इरफान आपराधिक प्रवृत्ति का इंसान है, जिसकी जेल में रहने के दौरान नीरज बवाना से दोस्ती हुई। इसके बाद से वह अपनी दोस्ती के बलबूते सबके सामने दंभ भरता था।

नगर निगम के नाम पर भी मांगी रंगदारी: कुख्यात माफिया नीरज बवाना से अपनी दोस्ती की हनक दिखाकर इरफान आए दिन लोगों को धमकी देता था और रंगदारी मांगता था। बता दें कि इलाके में अधिकतर घर पुराने और जर्जर हालत में हैं, जिनकी अक्सर मरम्मत होती रहती है। स्थानीय लोगों की मानें तो इरफान किसी भी मरम्मत वाले घर में घुसकर उसके मालिक को नगर निगम से कार्रवाई करवाने की धमकी देकर रंगदारी वसूलता था।