इस युवक की पत्नी जब बीमार पड़ गई और इलाज के लिए जब उसे अस्पताल जाना पड़ा तब उसने अपनी बेटी से दुष्कर्म किया। इस मामले में युवक को अदालत ने 7 साल की जेल की सजा सुनाई है। सजा मिलने के बाद अब उसने अपनी बेटी को खत लिखकर पूछा है कि ‘क्या तुम मुझे दिल से माफ करोगी?’
66 साल के इस युवक की पहचान पुलिस ने उजागर नहीं की है ताकि उसकी बेटी की पहचान को लेकर गोपनीयता बरती जा सके। इस युवक को Central Criminal Court ने अपनी बेटी से 2 बार रेप करने का दोषी करार दिया है। अदालत में जस्टिस ने कहा कि ‘इस शख्स ने ऐसा कर भरोसे को तोड़ा है। जिस लड़की की देखभाल करने की जिम्मेदारी उसपर थी उसी के साथ उसने यह गंदा काम किया।’
अदालत ने इस बात पर भी गौर किया कि लड़की के साथ यह सब उस वक्त हुआ जब उसकी सबसे करीबी यानी उसकी मां बीमार थी और अस्पताल में भर्ती थी। अदालत में खुलासा हुआ कि यह शख्स बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुका है और इस उत्पीड़न के दर्द के बारे में जानते हुए भी उसने अपनी बेटी को भी यह दर्द दिया।
आपको बता दें कि Munster के रहने वाले इस शख्स ने साल 2016 में अपनी बेटी को यह दर्द दिया। अदालत में Mr Justice Michael White ने 11 साल की सजा सुनाई लेकिन उसके खराब स्वास्थ्य और परिस्थितियों को देखते हुए इस सजा को 7 साल किया गया।
अदालत को बताया कि इस घटना के बाद यह शख्स Better Lives Programme से गुजरा और इस दौरान उसने कभी भी अपने बेटी से संपर्क नहीं किया। अदालत में खुलासा हुआ कि लड़की अभी भी अपने पिता के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है।
लड़की ने अपने बयान में अदालत को बताया था कि ‘ मेरी मां अस्पताल में थीं और उस वक्त पिता ने जो कुछ मेरे साथ किया उससे मैं काफी उदास हो गई…मैंने अपनी मां को पिता की करतूतों के बारे में बताया लेकिन वो खामोश रहीं…जिससे मुझे काफी बुरा लगा…इसके बाद मैंने कई ओवरडोज भी लिए।’ यहां आपको बता दें कि लड़की की मां का अब निधन हो चुका है।
इधर पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी को चिट्ठी लिख कर अपनी घिनौनी करतूतों के लिए माफी मांगी है। उसके पिता ने लिखा कि – ‘जो कुछ भी हुआ मैं उसके लिए सचमुच शर्मिंदा हूं…क्या तुम दिल से मुझे माफ करोगी?’ (और…CRIME NEWS)

