महज 6 साल की उम्र से ही यह मासूम बच्ची दुष्कर्म का शिकार होती रही। गंभीर बात यह भी कि उसके साथ हैवानियत करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका पिता था। इस मासूम ने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में एक डायरी में भी लिखा। श्रीगंगानगर जिले में हुई इस वारदात ने सबको हिला कर रखा दिया है। यह मासूम अब दसवीं कक्षा में पढ़ती है और इसने अपने साथ हुए जुल्म-ओ-सितम के खिलाफ पुलिस के सामने अब अपनी जुबान खोली है।

पीड़ित बच्ची ने अपने पिता के पापों के बारे में सबसे पहले अपने स्कूल के शिक्षकों को बताया। बच्ची की बात की सुनकर शिक्षकों के होश उड़ गए। इसके बाद शिक्षकों की मदद से ही यह बच्ची पुलिस तक पहुंच सकी। पुलिस के सामने इस बच्ची ने जो दास्तान बयां की है वो काफी खौफनाक है। बच्ची ने बताया कि जब वो छह साल की थी तब से ही उसके पिता उसका यौन शोषण करते आ रहे हैं। बच्ची के मुताबिक जब उसकी मां घर में नहीं होती थी तब उसके पिता उसे गंदी फिल्में दिखा उसके साथ दुष्कर्म किया करते थे।

पीड़िता ने बताया कि शुरुआत में वो पिता की हरकतों के बारे में नहीं समझ पाई। इस बीच वो कुछ वर्षों के लिए अपनी नानी के घर चली गई। वहां से लौटने के बाद उसके पिता ने दोबारा उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। इस बार उसने अपने पिता का विरोध किया लेकिन उसके पिता ने उसे डांट और मारपीट कर शांत कर दिया। लड़की ने अपने पिता की करतूतों के खिलाफ एक डायरी भी लिखी। इस डायरी में उसने अपने पिता की घिनौनी मानसिकता के बारे में बताया।

बहरहाल अब नाबालिग बच्ची की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। कानूनी कार्रवाई करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। (और…CRIME NEWS)