हर किसी को हैरत में डालने वाली यह घटना में बिहार में सामने आई है। जहां रिश्तों को ही नहीं इंसानियत तक को दरकिनार रख दिया गया। घटना सामने आने के बाद सभी हैरान हैं। किसी को भी भरोसा नहीं हो रहा कि एक पिता ने अपनी ही बच्ची की हत्या कर उसका भी बिना किसी को भनक लगे गंगा किनारे बालू में ही दफना दिया। आदमी के इस कृत्य में उसके पिता ने भी उसका साथ दिया। इस घटना को अंजाम देने से पहले बच्ची के पिता और दादा ने मिलकर उसकी मां को पीट घर से निकाल दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला दानापुर के शाहपुर थाना इलाके के सिंकदरपुर गांव का है। यहां रहने वाले कृष्णा साव और उसके बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया। पिता और पुत्र ने मिलकर बच्ची की मां को बेरहमी से पीटकर घर से भगा दिया। इसके बाद दोनों ने मिलकर मासूम बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले का खुलासा भी बच्ची की मां के जरिए ही हुआ।

[bc_video video_id=”6058343002001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बाप-बेटे द्वारा पिटाई और फिर घर से निकाले जाने के बाद महिला अपनी बच्ची को लेने के लिए किसी तरह घर में घुस जाती है। जहां बच्ची को ढूंढने की लाख असफल कोशिशें करती हैं। इसके बाद महिला को किसी तरह पता चला कि दोनों ने ही बच्ची को मार डाला है और उसका शव गंगा किनारे बालू में ही दफनाभी दिया। इसके बाद अपने कलेजे के टुकड़े को खो चुकी महिला शाहपुर पुलिस को इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी देती है। मौके पर पहुंच पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। बच्ची का शव भी पुलिस ने आरोपियों से ही निकलवाया। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी।